19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर से गायब हुई युवती धनबाद में मिली, प्रेमी से शादी करने जा रही थी रजिस्ट्री कार्यालय

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की को धनबाद के सोहेल ने झांसा देकर यहां शादी करने के लिए बुलाया था. सोहेल उसका धर्म परिवर्तन करना चाहता था. इससे पहले कि वह रजिस्ट्री कार्यालय में शादी करते, उन्हें पकड़ लिया गया.

धनबाद के रजिस्ट्री ऑफिस के पास बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक प्रेमी युगल को बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ दिया. इस दौरान युवक की पिटाई भी कर दी गयी. बजरंग दल के लोगों का आरोप था कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की को धनबाद के सोहेल ने झांसा देकर यहां शादी करने के लिए बुलाया था. सोहेल उसका धर्म परिवर्तन करना चाहता था. इससे पहले कि वह रजिस्ट्री कार्यालय में शादी करते, उन्हें पकड़ लिया गया. इसके बाद बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने दोनों को धनबाद थाना पुलिस के हवाले कर दिया. रात में लड़का और लड़की के परिजन पहुंचे.

थाना में लड़के ने पुलिस के समक्ष कहा कि वह लड़की से शादी नहीं करेगा. वहां पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजन के साथ लड़के को भेज दिया. लड़की के चाचा-चाची भी वहां मौजूद हैं. पुलिस ने कहा कि बिष्टुपुर थाना में सनहा दर्ज किया गया था. इसलिए बिष्टुपुर पुलिस आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि लड़का ने पुलिस से कहा कि ट्रेन में लड़की से दोस्ती हुई थी. इसके बाद बातचीत होने लगी थी.

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि युवती जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि युवक सोहेल भूली निचितपुर का है. पिछले कई माह से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच सोहेल ने युवती से शादी करने की बात कही और धनबाद आने को कहा. पुलिस के अनुसार युवती 10 दिन पहले ही अपने घर से निकल गयी थी. बुधवार को युवती बुर्का पहन कर सोहेल के साथ धनबाद के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची. इसी बीच वहां पर बजरंग दल के लोग पहुंच गये. वहां युवक की पिटाई कर धनबाद थाना के हवाले कर दिया . इस दौरान जब युवती से उसका नाम पूछा गया, तो वह लगातार नाम बदलती रही. बाद में सारी सच्चाई सामने आयी. बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष द्वारिका तिवारी ने बताया कि उन लोगों को जमशेदपुर से इसकी जानकारी मिली थी. बुधवार को जानकारी मिलने पर सभी कार्यकर्ता रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Also Read: Durga Puja 2023: आज खुल जायेंगे राजधानी रांची के कई प्रमुख पंडालों के पट, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें