jharkhand girls rollball team : झारखंड बालिका टेबल टेनिस टीम घोषित

jamshedpur sports news table tennis. कैडेट व सब जूनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:36 PM

जमशेदपुर. 86वीं कैडेट एंड सब जूनियर नेशनल बालिका टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर में 30 जनवरी से किया गया है. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड की टीम का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिले की अंशिका महाजन कर रही है. टीम में जमशेदपुर की परलीन भामरा, स्वर्णाली माझी, अनन्या साहा, शिवांगी मिश्रा, अश्विका सिंह शामिल है. इसके अलावा टीम में रांची की सानवी सिन्हा, हजारीबाग की अन्वी गोयल, गढ़वा की आयुषी कुमारी भी हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम इंदौर पहुंच गयी है. झारखंड की खिलाड़ी अंडर-11, अंडर-13 व अंडर-15 आयु वर्ग में अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version