16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सरकारी शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी ऑनलाइन, एक अप्रैल को दी जायेगी ट्रेनिंग

अंतर जिला स्थानांतरण से लेकर जिले में ही मनचाही पोस्टिंग के लिए शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उनके आवेदन पर विचार करने के बाद उनके जोनवार अंक के आधार पर उन्हें एक स्कूल से दूसरे स्कूल में पोस्टिंग की जायेगी. महिलाओं के साथ-साथ असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को वरीयता दी जायेगी.

जमशेदपुर: झारखंड के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग ऑनलाइन होगी. इसे लेकर सरकार के स्तर पर एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है. इसमें अंतर जिला स्थानांतरण से लेकर जिले में ही मनचाही पोस्टिंग के लिए शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उनके आवेदन पर विचार करने के बाद उनके जोनवार अंक के आधार पर उन्हें एक स्कूल से दूसरे स्कूल में पोस्टिंग की जायेगी. इसमें अलग-अलग केटेगरी तैयार की गयी है.

महिलाओं व असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को वरीयता

महिलाओं के साथ-साथ असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को वरीयता दी जायेगी. पोर्टल पर आवेदन करने से लेकर किस प्रकार शिक्षकों का स्थानांतरण होगा, इसे समझाने के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के लिए लाइव ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जा रहा है. यह ट्रेनिंग सेशन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक अप्रैल को शाम चार बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

Also Read: झारखंड: टाटा मोटर्स में 3 दिनों तक नहीं होगा कामकाज, 4 अप्रैल को खुलेगी कंपनी, सर्कुलर जारी

ट्रेनिंग सेशन में सभी को शामिल होने का निर्देश

विभाग की ओर इसका इसका लिंक https://www.youtube.com/watch?v=fGIfMxe6Xvc सभी जिलों को शेयर किया गया है. इस ट्रेनिंग सेशन में राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रिंसिपल व शिक्षकों को शामिल होने को कहा गया है.

Also Read: Indian Railways News: 1 अप्रैल से तय समय से खुलेगी गोड्डा-दुमका पैसेंजर व हंसडीहा-भागलपुर ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें