झारखंड हैंडबॉल टीम के संभावितों की सूचि जारी

jamshedpur sports news handball. केरल में 53वीं सीनियर नशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:58 PM

जमशेदपुर. केरल में 53वीं सीनियर नशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने लिए झारखंड की 28 सदस्यीय संभावित टीम को घोषणा कर दी गयी है. टीम के खिलाड़ियों से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीजीटीआइ के सीइओ उत्तम सिंह मंडी, जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी, पीजीटीआइ के उपाध्यक्ष फरजान हिरजी ने मुलाकात की. और अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी. मौके पर झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल इमरान मसूद खान झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट डॉक्टर हसन इमाम मलिक व अन्य लोग मौजूद थे. संभावितों की सूची इस प्रकार है : अमन, अभिजीत, परम, सलमान, विशाल, संदीप, दीपक, समुंदर, माज, सुल्तान, जय प्रकाश, यहया, सैफ, नदीम, दिलीप, हरेंद्र, सिद्धार्थ, वेंकट, पवन, वारिस, अनिल, मोहन, संतोष, गणेश, दिनेश, समीर, अभिषेक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version