झारखंड हैंडबॉल टीम सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के सेफा में
झारखंड सीनियर हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार के बेगूसराय में चल रही 52वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. जहां उसका सामना मेजबान बिहार से होगा
जमशेदपुर. झारखंड सीनियर हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार के बेगूसराय में चल रही 52वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. जहां उसका सामना मेजबान बिहार से होगा. बुधवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने गुजरात को 28-14 से शिकस्त दी. झारखंड की ओर से राहुल और अरहाम ने पांच-पांच गोल किये. पुनित ने तीन गोल किये. इसके साथ ही झारखंड की टीम ने राष्ट्रीय खेल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. बुधवार को झारखंड टीम का हौसला बढ़ाने के लिए झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिशन के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की और उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर झारखंड टीम के कोच फिरोज खान, सचिव खुर्शीद खान भी मौजूद थे.