Loading election data...

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई को हार्ट अटैक, बाइपास सर्जरी के बाद स्वास्थ्य में है सुधार

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज, संदीप कुमार : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता को शुक्रवार की रात हार्ट अटैक आया. इसके बाद से इनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने गुड्डू गुप्ता की बाइपास सर्जरी की है. इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 2:13 PM
an image

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज, संदीप कुमार : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता को शुक्रवार की रात हार्ट अटैक आया. इसके बाद से इनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने गुड्डू गुप्ता की बाइपास सर्जरी की है. इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता को शुक्रवार की रात करीब एक बजे हार्ट अटैक आया. अचानक हार्ट अटैक आने के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के आइसीयू में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद मौजूद थे.

Also Read: अपनी मां के साथ चना बेचने वाली सिमडेगा की पालनी के बहुरेंगे दिन, बढ़े मदद के हाथ, अडानी ग्रुप के अधिकारी ने घर आकर की आर्थिक मदद

टीएमएच के डॉक्टरों ने गुड्डू गुप्ता की बाइपास सर्जरी की. इसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ. डॉक्टरों के अनुसार गुड्डू गुप्ता की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. गौरतलब है कि गुड्डू गुप्ता केबुल नेटवर्क के साथ ही स्थानीय न्यूज चैनल के संचालक हैं.

Also Read: Jharkhand News : रांची के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed की मान्यता रद्द होने से छात्रों में आक्रोश, नेपाल हाउस के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version