सिदगोडा: अभियुक्त गुरु प्रीत सिंह संधू को जमानत मिली

सिदगोड़ा थाना में सूचक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा पहली जनवरी 2023 को अपने पुत्र चंद्रभूषण सिंह की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 8:55 PM

चंद्रभूषण सिंह हत्याकांड जमशेदपुर. झारखंड हाइकोर्ट ने सिदगोडा के चंद्रभूषण सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त गुरु प्रीत सिंह संधू को नियमित जमानत मिल दी. इधर, अभियुक्त को नियमित जमानत मिलने पर निचली अदालत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय में गुरुवार को 20 हजार मूल्य का दो बेल बॉन्ड दाखिल की. इसके विरुद्ध सिदगोड़ा थाना में सूचक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा पहली जनवरी 2023 को अपने पुत्र चंद्रभूषण सिंह की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था. बचाव पक्ष से हाइकोर्ट में अधिवक्ता डीके कर्मकार और निचली अदालत जमशेदपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,अधिवक्ता बबिता जैन कोर्ट समक्ष अपना पक्ष रखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version