48.19 करोड़ के जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भालोटिया को मिली जमानत
Jugsalai's iron businessman Vicky Bhalotia, who committed GST scam of Rs 48.19 crore, got bail from the High Court
By Prabhat Khabar News Desk |
April 2, 2024 11:19 PM
11 दिसंबर 2023 से जेल में बंद था जुगसलाई का लोहा कारोबारी
जमशेदपुर.
झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अंबुजनाथ की अदालत ने मंगलवार को 48.19 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में आरोपी जुगसलाई के लोहा कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को जमानत दी. हाइकोर्ट में बचाव पक्ष से अधिवक्ता नितिन पसारी, अधिवक्ता प्रकाश झा ने पैरवी की थी. हाइकोर्ट में आरोपी के 90 दिन से ज्यादा कस्टडी में रहने के अलावा सुप्रीम कोर्ट के इस तरह के जीएसटी केस में, जिसमें आरोपी के खिलाफ चार्ज फ्रेम हो गया हो. उसमें आरोपी को जमानत मिली है का रेफरेंस जमा किया था. इसे हाई कोर्ट ने स्वीकार किया. इससे पूर्व डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी जांच की 48.19 करोड़ रुपये का जीएसटी घोटाला का चार्जशीट कोर्ट में जमा किया था. आरोपी को 11 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तब से वह घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद था.