जिला सहकारिता पदाधिकारी को एसडीओ ने सौंपी जिम्मेदारी (फ्लैग) हाइकोर्ट के आदेश पर एसडीओ ने दिया निर्देश मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी का चुनाव कराने का निर्देश दिया है. चुनाव कराने का जिम्मा जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा गया है. इससे पूर्व सोसाइटी में उत्पन्न विवाद को लेकर तत्कालीन एसडीओ के आदेश, जांच रिपोर्ट, ट्रिब्यूनल के आदेश, फिर अंत में झारखंड हाइकोर्ट ने सभी पुराने विवाद और दावे के विभिन्न बिंदुओं पर सुनवाई करते हुए एसडीओ को आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबन समिति लिमिटेड के निदेशक मंडल का चुनाव सोसाइटी के संविधान, बॉयलॉज, नियम के तहत कराने का आदेश दिया. इससे पूर्व झारखंड हाइकोर्ट से पारित आदेश के अनुपालन व सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी के मेंबरों व कुछ गैर मेंबर ने कई आरोप लगाते हुए एसडीओ से लिखित शिकायत की थी. उक्त शिकायत के आलोक में एसडीओ ने दोनों पक्षों को नोटिस देकर कार्यालय में बुलाया था. दोनों पक्ष से बात करने के बाद एसडीओ ने झारखंड हाइकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के बिंदु पर स्थिति स्पष्ट की. इस पर दोनों पक्ष सहमत हुए. इसके बाद एसडीओ ने हाइकोर्ट के आदेश, जिसमें दो माह की समय सीमा में सोसाइटी के निदेशक मंडल का चुनाव कराना है, के लिए यह कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है