9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर अक्षेस : नक्शा विचलन वाले 21 भवनों पर चलेगा बुलडोजर

jnac Bulldozer will run on 21 buildings having map deviation

कोर्ट के आदेश के बाद जेएनएसी ने की तैयारी, बिल्डिंगों को किया चिन्हित अशोक झा , जमशेदपुर. झारखंड हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अब नक्शा विचलन करने वाले भवनों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुट गयी है. जमशेदपुर अक्षेस ने 21 ऐसे भवनों को चिह्नित कर लिया है. जिनके खिलाफ नक्शा के विपरीत निर्माण, जी प्लस टू से अधिक का निर्माण, बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान, होटल, गोदाम, ट्यूशन क्लास सहित अन्य कई तरह की व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. यानि नक्शे के तहत भवन मालिकों को बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की सुविधा रखनी थी. मगर भवन मालिकों ने बिल्डिंग निर्माण के बाद बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर में भी दुकानें बना कर बेच दी. इससे वाहनों की पार्किंग सड़क पर की जा रही है. साल 2022 में नोएडा में ट्विन टावर को इसलिए जमींदोज कर दिया गया, क्योंकि बिल्डर ने कानून का उल्लंघन किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई इस कार्रवाई से सुपरटेक कंपनी को लगभग 500 करोड़ का झटका लगा था. झारखंड हाईकोर्ट ने भी नक्शा विचलन मामले में 2010 में ऐसी इमारतों पर कार्रवाई का आदेश दिया था. इसके बाद जमशेदपुर में कार्रवाई भी हुई. बाद में सारा मामला ठप हो गया. जिसके बाद नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों और पार्किंग की जगह को व्यवसायिक दुकानों में तब्दील करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने पर साकची निवासी राकेश झा की हाइकोर्ट में जनहित याचिका (2078 /2018) दाखिल की. 30 अप्रैल को हाइकोर्ट में होने है सुनवाई नक्शा विचलन मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को होगी. अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान 30 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की. 23 अप्रैल को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय और न्यायाधीश दीपक रौशन की पीठ में राकेश झा की ओर से दायर जनहित याचिका में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने अक्षेस के अधिवक्ता से पूछा कि कितने भवन सील किये गये है और कितने तोड़े गये, पहले यह बतायें. अदालत ने साफ कर दिया कि अक्षेस पहले कुछ अवैध निर्माणों को गिराकर आये. उसके बाद उनकी दी गयी तहरीर (लिखी हुई बात ) को देखा जायेगा. अदालत ने कमीशन की रिपोर्ट देखने के बाद के अक्षेस के अधिवक्ता से कहा कि अदालत ने बेसमेंट में पार्किंग और कामर्शियल काॅम्प्लेक्स बनाने की बात सुनी है, पर बेसमेंट में किचन भी बनाया गया है, यह कभी नहीं सुना गया. अक्षेस ने की एसडीओ से पुलिस बल, मजिस्ट्रेट तैनाती की मांग हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर अक्षेस ने नक्शा विचलन भवनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धालभूम एसडीओ को पत्र लिखा है. पत्र में नक्शा विचलन भवनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनाती की मांग करने को कहा है. ताकि नक्शा विचलन करने वाले भवनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. बिष्टुपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विवाद के बाद जमशेदपुर अक्षेस में तैनात सभी 15 होमगार्ड जवानों को लाइन क्लोज कर दिया गया है. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती होते ही एक दो दिन के अंदर बुलडोजर की गुंज एक बार फिर जमशेदपुर में सुनाई देगी. नक्शा विचलन के खिलाफ चिह्नित कुल 21 भवन 1. लीगल हायर ऑफ महेंद्र कौर एवं अन्य, होल्डिंग नंबर 1 बी, काशीडीह, साकची 2. भुनेश्वर शुक्ला एवं अन्य, होल्डिंग नंबर -52, एसएनपी एरिया, साकची 3. कहकशां नाहिद (स्वर्गीय बाटुलन बीबी व स्वर्गीय हुस्न आरा खातून के कानूनी उत्तराधिकारी) होल्डिंग नंबर -102, ठाकुरबाड़ी रोड, एसएनपी एरिया, साकची 4. बी रामा किशुन राव, होल्डिंग नंबर 35, एसएनपी एरिया, साकची 5. लीगल हायर ऑफ स्वर्गीय जेसी बनर्जी, तपन कुमार सरकार, होल्डिंग नंबर 67, एसएनपी एरिया, साकची 6. पीएएच ऑफ एलपीपी चक्रवर्ती एवं अन्य, होल्डिंग नंबर -76, एसएनपी एरिया, साकची 7. गिरीश कुमार तिवारी एवं अन्य, (शिवराज के कानूनी उत्तराधिकारी) होल्डिंग नंबर -53, एसएनपी एरिया, साकची, 8. अशोक मोदी, राजेश मोदी, दिपीका मोदी के कानूनी उत्तराधिकारी, होल्डिंग नंबर -88, एसएनपी एरिया, साकची 9. एसएम सबीर एवं अन्य, (स्व) राबिया बीवी के कानूनी उत्तराधिकारी) होल्डिंग नंबर – 30, एसएनपी एरिया, साकची 10. समर भादुरी, शाहिद शकील, होल्डिंग नंबर -26. एसएनपी एरिया, साकची 11. पुष्पा देवी, संतोष अग्रवाल व अन्य होल्डिंग नंबर 58 बी एसएनपी एरिया साकची 12. कुंती देवी, जेपी सिंह, होल्डिंग नंबर 341 काशीडीह बस्ती, कालीमाटी रोड साकची 13. शेख अहमद अली एवं अन्य अजमद अली होल्डिंग नंबर 101 एसएनपी एरिया साकची 14. एसके सिन्हा राय, टी सुकुमारन, होल्डिंग नंबर 9 एसएनपी एरिया, साकची 15. अनूप कुमार चटर्जी, होल्डिंग नंबर 104, एसएनपी एरिया, साकची 16. मनोजीन सेनगुप्ता एवं अन्य, होल्डिंग नंबर 105, एसएनपी एरिया साकची 17. एससी दास प्राधिकारी प्राप्त एसके खेमका, (दयाल इंटरप्राइजेज) , होल्डिंग नंबर 112, एसएनपी एरिया, साकची 18. होल्डिंग नंबर 171, काशीडीह न्यू ले आउट, बाराद्वारी, होटल गंगा रिजेंसी 19. प्लांट नंबर – 1290, खाता नंबर 31, मौजा भाटिया कदमा 20. होल्डिंग नंबर 16, कदमा शॉप एरिया, भाटिया बस्ती मंगल टावर 21. होल्डिंग नंबर शून्य, आइसी राव, बिष्टुपुर होटल सेंटर प्वाइंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें