Jharkhand:यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा के मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, जानें वजह
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा की सभी यूनिट्स में कार्यरत लगभग 4500 मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये मजदूर अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर गए हैं. बताते चलें कि मजदूरों की कई मांगे लगभग डेढ़ वर्षों से लंबित हैं. इन्हीं लंबित मांगों के पूरा नहीं होने पर हड़ताल किया गया.
Jamshedpur News: यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा की सभी यूनिट्स में कार्यरत लगभग 4500 मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये मजदूर अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर गए हैं. बताते चलें कि कंपनी में अस्थाई और स्थाई मजदूरों को मिला कर करीब आठ हजार मजदूर कार्यरत हैं. आशंका जतायी जा रही है कि अगर मजूदरों की हड़ताल लंबा चला तो कंपनी को करोड़ों का नुकसान होगा.
डेढ़ साल से लंबित हैं मजदूरों की मांग
बताते चलें कि मजदूरों की कई मांगे लगभग डेढ़ वर्षों से लंबित हैं. इन्हीं लंबित मांगों के पूरा नहीं होने पर यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा में कार्यरत करीब 4500 श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल की संयुक्त रूप से अगुवाई कर रही यूसिल की चार मजदूर यूनियनों , सिंहभूम यूरेनियम मजदूर, यूरेनियम मजदूर संघ, जादूगोड़ा लेबर यूनियन, यूरेनियम कामगार यूनियन को मिलकर गठित यूरेनियम संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं से कंपनी प्रबंधन से साफ कहा है कि जब तक मांगो पर सकारात्मक विचार नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
Also Read: बंगाल और ओड़िशा में बड़े पैमाने पर बांस की सप्लाई करता है झारखंड का चाकुलिया
कंपनी के साथ वार्ता रही बेनतीजा
हड़ताल पर जाने से पहले 19 सितंबर को उप मुख्य श्रमायुक्त आनंद कुमार के कार्यालय में चारों यूनियनों के प्रतिनिधियों, सुमु यूनियन के महासचिव रमेश मांझी, सचिव बीएन बास्के, यूरेनियम कामगार यूनियन के अध्यक्ष डॉ०वीके पटोले, महासचिव राजाराम सिंह, डॉक्टर कुदादा, जादूगोड़ा लेबर यूनियन से महासचिव सुरजीत सिंह सुजीत मिश्रा यूरेनियम मजदूर संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पंडित महासचिव आनंद महतो एवं यूसिल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औसं संजय कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक राकेश कुमार, मुख्य प्रबंधक कार्मिक एसके सेनगुप्ता के बीच लंबी वार्ता हुई. मगर मजदूरों की समस्या के हल करने की दिशा में प्रबंधन टस से मस नहीं हुआ. जिसके बाद मजदूरों ने यूसिल की जादूगोड़ा, नरवापहाड़, तुरामडीह ,महलडीह ,बागजाता ,बांदूहुरंग,और भाटिन माइंस में हड़ताल का बिगुल फूंक दिया.