Jharkhand : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सदस्यों ने रेस्क्यू कर बीमार महिला को परिजनों से मिलाया
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने परिजनों से बिछड़ी वृद्ध बीमार महिला को उसके परिजनों से मिलाया. जिले की उपायुक्त विजया जाधव से सूचना मिलते ही जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीमार वृद्ध महिला को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.
Jamshedpur News: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) ने परिजनों से बिछड़ी वृद्ध बीमार महिला को उसके परिजनों से मिलाया. जिले की उपायुक्त विजया जाधव से सूचना मिलते ही जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीमार वृद्ध महिला को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. उक्त महिला के बारे उपायुक्त विजया जाधव को ट्वीटर के जानकारी मिली थी.
बिना सूचना के अस्पताल से निकल जा रही थी बाहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पैर में घाव होने से काफी कष्ट हो रहा था. एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी. पर कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि महिला बिना किसी को सूचना दिए हॉस्पिटल से बाहर चली जा रही थी. जिससे महिला के प्रति दिन ट्रैकिंग में परेशानी आ रही थी. इसके बाद विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर नगर मिशन प्रबंधक राकेश आनंद सलिल तिर्की, आश्रय गृहों के ऑपरेशन एवं मैनेजमेंट के लिए नगर विकास विभाग से चयनित एजेंसी संतोष के राज्य समन्वयक अजीत झा ने विशेष रणनीति बना कर महिला के परिजनों की तलाश शुरू की. जेपी सेतु बस स्टैंड स्थित पुरुष आश्रयगृह के सेंल्टर मैनेजर विशाल गुप्ता, केयरटेकर रूपेश झा और किशोरी नगर स्थित महिला आश्रयगृह के सेंल्टर मैनेजर शाहीन परवीन ने गंभीरतापूर्वक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
बागबेड़ा की रहने वाली है महिला
इसी दौरान जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नया बस्ती से महिला के बेटे उदय गगराई, पुत्री मीना पात्रों को खोज निकाला. पुत्र उदय गगराई ने टीम को बताया कि बीमार महिला उसकी मां है. उसका नाम ननिका गगराई है. उसके पिता का नाम लाल सिंह गगराई हैं. वे बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नया बस्ती के रहने वाले हैं. रेस्क्यू टीम ने अविलंब बीमार महिला को परिवारजनों से मिलाया. महिला के बीमार रहने के कारण परिजनों ने हॉस्पिटल में इलाज करा कर घर ले जाने की बात कही. विद्यार्थी सांझ सोरेन ने इस पूरे प्रकरण में विशेष सूचना अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रदान की थी.
रिपोर्ट : अशोक झा