Jharkhand Jobs: जमशेदपुर के न्यूवोको में कर्मचारी पुत्रों की होगी बहाली, प्रबंधन-यूनियन के बीच हुआ समझौता
जमशेदपुर के न्यूवोको विस्टॉस काॅर्प लिमिटेड कंपनी ने कर्मचारी पुत्रों की बहाली का ताेहफा दिया है. कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच शुक्रवार को समझौता हो गया. बता दें कि कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का मामला पिछले 22 साल से लंबित था.
Jharkhand News: जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (Nuvoco Vistas Corp Ltd- पुराना नाम लाफार्ज) में कर्मचारी पुत्रों की बहाली होगी. कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच कर्मचारी पुत्रों की बहाली को लेकर शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. न्यूवोको कंपनी में कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का मामला पिछले 22 वर्षों से लंबित था.
बहाली में कर्मचारी पुत्रों को मिलेगी प्राथमिकता
ग्रेड रिवीजन समझौते के दौरान कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच नियोजन को लेकर सहमति बनी थी. जिसमें तय हुआ था कि कंपनी में निकलने वाली बहाली में कर्मचारी पुत्रों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके लिए कमेटी गठित कर नियोजन नीति तैयार किया गया. कंपनी प्रबंधन (Company Management) और जेसीपी इम्प्लाईज यूनियन (JCP Employees Union) की एक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया था.
समझौते के दौरान इनकी रही उपस्थिति
इस समझौते के दौरान कमेटी के चेयरमैन प्लांट हेड बी उमा सूर्यम उपस्थित थे. इसके अलावा सदस्य के रूप में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन) संदीप पांडेय, महाप्रबंधक (एचआर) मिनेश डाकवे, संजय और यूनियन की ओर से डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, महामंत्री विजय खां, वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव को शामिल हुए थे.
टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मियों को दोहरी खुशी
दूसरी ओर, टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के बाई सिक्स कर्मियों को आज दोहरी खुशी मिली. एक तो टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस को लेकर सहमति बनी, वहीं 201 बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी करने पर सहमति बन गयी. जबकि पिछले साल 281 बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया गया था. इस तरह से इस बोनस में टाटा मोटर्स के 5,600 स्थायी और 3700 बाई सिक्स कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. मालूम हो कि टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट देश की एकमात्र ऐसी संस्थान है, जहां हर साल अपने कई बाई सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का तोहफा भी देती रही है.
रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर.