जमशेदपुर. तमिलनाडु के डिंडीगुल में 23-27 दिसंबर तक 46वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (बालिका) का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड बालिका टीम घोषित कर दी गयी है. टीम का कोच विष्णु कुमार को नियुक्त किया गया. वहीं, श्वेता कुमारी चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका निभायेंगी. झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान को टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए तकनीकी कमेटी का प्रभारी बनाया गया है. झारखंड की टीम 21 दिसंबर को डिंडीगुल के लिए रवाना हुई. टीम में राखी कुमारी, दिव्या एक्का, नीली तिर्की, सुष्मिता उरांव, विद्या एक्का, सावित्री कुमारी (रांची), अंशु कुमारी, खुशी रजक (सरायकेला), लक्की सोनकर, ऋषिका कुमारी, प्रिया कुमारी (पूर्वी सिंहभूम), स्तुति कुमारी (बोकारो), कुमारी सोमा (धनबाद), संगीता (देवघर) शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है