जमशेदपुर. आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में 8-11 जनवरी तक 16वीं जूनियर नेशनल रोलबॉल चैंपियनशिप (अंडर-17) का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड की टीम छह जनवरी को कुर्नूल के लिए रवाना होगी. टीम में शामिल खिलाड़ियों को झारखंड रोलबॉल संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सचिव चंदेश्वर कुमार व टाटा स्टील खेल विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी. टीम इस प्रकार है: बालक वर्ग: श्रेयस शेखर, ईशान नेताम, रणवीर सिंह, देवब्रत सिंह, रोशन कुमार, रोहित घोष, राजदीप विश्वास, प्रियांश बंसल, श्रियांश पांडे, नमन कुमार, प्रणव साहू, कोच श्रीकांत साहू, मैनेजर मोनू गुप्ता. बालिका वर्ग: रायमुनी जामुदा, सुदीप्ता घोष, दिव्यांशी मिश्रा, दिशा कौर कलसी, पीहू साहू, रिमझिम अग्रवाल, निशु कुमारी, कोच करण संधु, मैनेजर अनु कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है