झारखंड जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप आज से
जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से केपीएस कदमा और बॉल्डविन स्कूल, फॉर्म एरिया में 24वीं झाररखंड स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन शुक्रवार से किया जायेगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से केपीएस कदमा और बॉल्डविन स्कूल, फॉर्म एरिया में 24वीं झाररखंड स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन शुक्रवार से किया जायेगा. 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, वेस्ट सिंंहभूम, सरायकेला, रांची, हजारीबाग, दुमका, बोकारो, धनबाद, छोटानागपुर, जैप-1 और जामताड़ा सहित कुल 12 जिले व यूनिट के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहुजा करेंगे. प्रतियोगिता के सभी मुकाबले केपीएस कदमा व बॉल्डविन फॉर्म एरिया के बास्केटबॉल कोर्ट में खेले जायेंगे. प्रतियोगिता के प्रदर्श के आधार पर झारखंड जूनियर टीम का चयन किया जायेगा, जो आगामी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी. उक्त जानकारी झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह ने दी.