जमशेदपुर. 86वीं जूनियर और यूथ नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के वडोदरा में तीन जनवरी से होगा. इस चैंपियनशिप के लिए झारखंड बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में पूर्वी सिंहभूम जिले की कुल पांच खिलाड़ी को जगह पक्की दी गयी है. टीम में पूर्वी सिंहभूम की अंजलि अग्रवाल, अनुष्का सान्याल, परलीन भामरा, अंशिका महाजन व स्वर्णाली मांझी शामिल है. इसके अलावा गढ़वा की आयुषी कुमारी व धनबाद की सृजानी चटर्जी ने भी टीम में अपनी जगह पक्की की है. टीम के कोच पवनप्रीत सिंह व मैनेजर पिंकी अग्रवाल को नियुक्त किया गया है. टीम में शामिल सभी खिलाड़ी को बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किट प्रदान की गयी. मौके पर स्टेट सचिव समरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. झारखंड टीम बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से वडोदरा के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है