Jamshedpur News: अपराधियों ने बुधवार की देर रात 10 बजे फ्लैट में घुस कर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना आदित्यपुर के हरिओम नगर (रोड नंबर पांच) स्थित आवास बोर्ड के ट्विन फ्लैट की है. तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने कन्हैया सिंह के सिर और आंख में तीन गोलियां मारीं. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी फ्लैट से उतरकर पैदल ही नदी की ओर फरार हो गये. अपराधियों के पास पिस्तौल के अलावा अन्य हथियार भी थे.
कन्हैया सिंह पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साथ भुइयांडीह में श्राद्धकर्म में शामिल होकर घर लौटे थे. उनके पीछे सीढ़ी पर उनकी कार का चालक और मृत्युंजय सिंह भी थे. अचानक हुई गोलीबारी से लोग समझ नहीं सके. मृत्युंजय सिंह और चालक जब फ्लैट के पास पहुंचे, तो कन्हैया सिंह को लहूलुहान हालत में देखा. इसके बाद उन्हें टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह समेत अन्य टीएमएच पहुंचे. पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह का किसी से विवाद नहीं था. अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है.
अपराधी पूर्व से फ्लैट के छत पर बैठे थे. हमलोग साथ में भुइयांडीह में एक श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने गये थे. कन्हैया सिंह अपनी कार से उतर कर सीढ़ी से अपने फ्लैट में जा रहे थे. इसी बीच छत पर घात लगाये अपराधी ऊपर से उतरे और उन्हें गोली मार दी. इससे कन्हैया सिंह की मौत हो गयी. अरविंद सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने तीनों अपराधी को देखा है, जिसे देखकर पहचाना जा सकता है.
आवास बोर्ड के फ्लैट के बी ब्लॉक के थर्ड फ्लोर में कन्हैया सिंह के घर के मुख्य दरवाजे के पास कॉरिडोर में ढेर सारा खून बिखरा हुआ था. फ्लैट में लिफ्ट नहीं होने के कारण लोगों ने उन्हें उठाकर किसी तरह सीढ़ी से नीचे उतारा. उन्हें सिर में गोली मारी गयी थी, जिसके कारण सीढ़ी पर उनके सिर के अंदरूनी भाग का हिस्सा भी गिरा हुआ था.
पुलिस को आसपास को लोगों ने बताया कि तीन की संख्या में आये अपराधी वारदात के बाद पैदल ही फ्लैट के पूर्वी दिशा में भागते दिखे. वहां से दो रास्ते निकले हैं. एक बैंक कॉलोनी की ओर जाता है. इसमें अंधेरा था. दूसरा रास्ता खरकई नदी की ओर जाता है. उसी मार्ग पर घर में लगे सीसीटीवी की पुलिस ने जांच शुरू की है.
हत्या की जांच की जा रही है. फिलहाल कन्हैया सिंह के कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
आनंद प्रकाश, एसपी ,सरायकेला