जमशेदपुर. मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में 8 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय मास्टर एथेलिटक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप के अंतर्गत आठ दिसंबर को सुबह पांच बजे द ग्रेड झारखंड रन का आयोजन किया जायेगा. इसमें दस वर्ष से लेकर 90 वर्ष तक के प्रतिभागी शिरकत करेंगे. दौड़ के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है. उक्त जानकारी झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दी. उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 30 प्लस आयु वर्ग से लेकर 85 प्लस आयु वर्ग तक के खिलाड़ी पुरुष और महिला दोनों ही भाग लेंगे. इस बार झारखंड के 17 जिलों के कुल 1000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. मौके पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव एसके तोमर, पूर्व राष्ट्रीय एथलीट ज्ञान सिंह, अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच आरिफ इमाम, गुरु शरण सिंह, श्याम शर्मा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है