Jharkhand News: स्वास्थ्य व्यवस्था पर नजर रखने के लिए झारखंड में बनेगी निगरानी टीम : मंत्री बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में कई घोषणाएं की. कहा कि टाटा लीज एरिया में 2016 से बंद रजिस्ट्री शुरू करने का प्रयास होगा, वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पूरे राज्य में निगरानी टीम बनेगी.

By Samir Ranjan | January 8, 2023 12:06 PM

Jharkhand News: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य का विकास का कार्य रुकने वाला नहीं है. मुझे समस्या के अनुसार समाधान ढूंढ़ना आता है. कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पूरे राज्य में निगरानी टीम बनेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए झारखंड तैयार है. कहा कि 19,260 बेड सुरक्षित है.

टाटा लीज एरिया में 2016 से बंद है रजिस्ट्री

इस मौके पर चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित एक सूची सौंपी, जिसमें प्रमुख मांगों पर मंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर निदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे पर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी उनसे बात की है. इस मामले में जो भी अड़चन आ रही है, उसे तत्काल दूर करने की दिशा में सरकार के स्तर पर प्रयास किया जायेगा. साथ ही व्यापारियों ने बताया कि वर्ष 2016 से शहर में टाटा लीज एरिया में रजिस्ट्री बंद है, जिससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. इस पर उन्होंने इस भू राजस्व विभाग से बात कर रास्ता निकालने का आश्वासन दिया.

चेंबर के सदस्यों ने रखीं बातें

इस मौके पर चेंबर सदस्यों ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के कारण राज्यों का अरबों रुपया बाहर जा रहा है. इस कारण कोल्हान में भी एम्स खुले. इसके अलावा कृषि बाजार समिति में ट्रेडिंग टैक्स लगाया गया है. इसे सिर्फ यहां होने वाली पैदावार पर लगे, वरना बंगाल-ओडिशा के व्यापारियों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा अन्य मांग भी रखी गयी.

– जीएसटी के जो भी रजिस्टर्ड डीलर हैं उनका ग्रुप इंश्योरेंस हो

– कीनन स्टेडियम को खोला जाए

– टाटा लीज की जमीन को बैंक मोर्गेज नहीं रखती है. टाटा स्टील इसके लिए एनओसी दे

– जमशेदपुर में एयरपोर्ट बने

– आदित्यपुर से चाईबासा जाने में 60 किमी की यात्रा में तीन बार टोल टैक्स देना पड़ता है

– बिहार सरकार अनावाद जमीन का सर्वे नहीं हुआ है, इसे शुरू करें

– बिष्टुपुर में रजिस्ट्री के रेट में नये सिरे से संशोधन हो

– जेवीएनएल के जरिये मिलने वाली बिजली महंगी, सस्ती बिजली के लिए रामगढ़ के घाटो में कंपनियां शिफ्ट हो रही क्योंकि डीवीसी सस्ती दे रही

– व्यापारियों को आर्म्स का लाइसेंस आसानी से मिले

– गार्वेज डिस्पोजल टैक्स की शुरुआत की गयी है, इसे वापस लिया जाए और

– पिंक ट्वायलेट की शुरुआत हो.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात, रांची के मैक्लुस्कीगांज में जमी ओस की बूंदें

मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया आश्वासन

– राज्य कर्मियों का ग्रुप बीमा शुरू किया जा रहा है.

– मानगो में 30 बेड का नया अस्पताल बनेगा

– आदित्यपुर से चाईबासा के बीच टोल टैक्स नहीं लेने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे

– साकची-बिष्टुपुर में पिंक ट्वायलेट के लिए पहल होगी

– आरओबी पर 54 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट लगेगा

– जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ 20 फीसदी घटा है. 200 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

– बड़े उद्योगपति छोटे और खुदरा व्यापारी को सीएसआर के तहत मदद करें और

– नदियों के तटीय इलाके में व्यापारी साफ-सफाई और बैठने के लिए व्यवस्था करें.

Next Article

Exit mobile version