28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून की पहली बारिश से जमशेदपुर के मकदमपुर का हाल बेहाल, घरों में घुसा नाले का पानी

जमशेदपुर के मकदमपुर बस्ती का हाल मानसून से बेहाल हो गया है. दरअसल, तीन साल पहले ही नाले की सफाई हुई थी लेकिन इन दिनों बारिश होने के साथ ही परेशानी बढ़ गई है. मुहल्ले में नाले का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर रहा है.

Jharkhand Monsoon: जमशेदपुर में मानसून आने के पहले ही हल्की बारिश में मकदमपुर मुंशी मोहल्ला के कई घरों में नाले का पानी घुस गया है. हालात बाढ़ जैसे दिखाई दे रहे हैं. लोग घर छोड़कर रहने को मजबूर हैं. इलाके में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है. दरअसल, नाला जाम होने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है. जिप उपाध्यक्ष पंकज मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस समस्या का स्थायी समाधान का प्रयास किया जायेगा.

इस लिए होती है परेशानी

मकदमपुर मुंशी मोहल्ले में एक बड़ा नाला है. इसमें परसुडीह व आसपास की बस्तियों का पानी आता है. इस रास्ते से गंदा पानी खासमहल स्थित बड़ा नाला तक पहुंचता है. तीन वर्ष से नाले की सफाई नहीं हुई है. कुछ वर्षों से नाला छोटा हो गया है. इसका कुछ भाग बंद हो गया .

पूर्व में नाले से पानी निकल जाता था. पिछले कुछ वर्षों से नाला जाम है. बरसात आते ही मुहल्ले में नाले का गंदा पानी आ जाता है. यह घरों में प्रवेश कर रहा है.

-रोहित कुमार, स्थानीय

नाला जाम की समस्या वर्षों से कायम है. हर वर्ष बरसात के मौके पर लोगों को परेशानी होती है. इसका स्थायी समाधान नहीं हो रहा.

-जगन्नाथ कच्छप, स्थानीय

Also Read: धीमी ही सही…आसमां से बरसने लगी है उम्मीद की बारिश, झारखंड के लोगों को मिल रहा सुकून

नाले का पानी घरों में प्रवेश करने के कारण मवेशियों को रखने में दिक्कत हो रही है. मवेशी बैठ नहीं पा रहे हैं. इलाके में बीमारी फैलने का खतरा है.

-सुरेश यादव, स्थानीय

मकदमपुर में नाले की समस्या लंबे समय से है. हर वर्ष लोगों को परेशानी होती है. नाला में मकदमपुर के अलावे भी कई क्षेत्र का पानी आता है.

-राजेश श्रीवास्तव, स्थानीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें