14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान से नक्सलियों का सफाया के लिए पुलिस जुटी, 1 करोड़ के इनामी असीम मंडल सहित इनके घरों पर चिपकाया इश्तेहार

पुलिस गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदनीपुर जिला स्थित फूलचक गांव पहुंची. यहां प्रमुख नक्सली नेता असीम मंडल के घर पर ढोल-नगाड़ा बजाकर इश्तेहार साटा

चांडिल/गालूडीह/पटमदा: कोल्हान में नक्सलियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने गुरुवार को एक करोड़ के इनामी असीम मंडल, हार्ड कोर नक्सली सागर सिंह उर्फ बीरेन सिंह उर्फ फौजी सिंह उर्फ राम सिंह, रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन उर्फ महादेव और मदन महतो उर्फ शंकर के घर पर इश्तेहार चिपकाया. न्यायालय से जारी आदेश की कॉपी साटी गयी.

गालूडीह पुलिस गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदनीपुर जिला स्थित चंद्रकोना थाना के फूलचक गांव पहुंची. यहां प्रमुख नक्सली नेता असीम मंडल के घर पर ढोल-नगाड़ा बजाकर इश्तेहार साटा. पुलिस ने बताया कि गालूडीह थाना कांड संख्या 07/17 और 19/17 के तहत असीम मंडल प्राथमिक अभियुक्त है.

नीमडीह (सरायकेला-खरसावां) थाना क्षेत्र के टेंगाडीह गांव के टोला बेनाडीह निवासी हार्डकोर नक्सली सागर सिंह उर्फ बिरेन सिंह उर्फ फौजी सिंह उर्फ राम सिंह के घर पर गुरुवार को पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) पुलिस ने इश्तेहार तामिला किया. पटमदा पुलिस ने बताया कि थाना कांड संख्या 41/ 2017 में हार्डकोर नक्सली सागर सिंह प्राथमिकी अभियुक्त है. मौके पर पटमदा थाना के एसआइ अरबिंद कुमार व सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.

गालूडीह थाना कांड संख्या 19/17 के प्राथमिकी अभियुक्त नक्सली मदन महतो उर्फ शंकर, पिता- बंकिम महतो के गांव करमशोल थाना सालबनी, जिला पश्चिम मिदनापुर (पश्चिमी बंगाल) जाकर गालूडीह पुलिस ने न्यायालय से निर्गत इश्तेहार उसके घर पर गुरुवार को ढोल नगाड़े बजाकर साटा गया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को कहा.

नक्सली सचिन के घर पटमदा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. पटमदा थाना कांड सं 41/2017 में प्राथमिकी अभियुक्त नक्सली रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन उर्फ महादेव के झुंझका स्थित घर पर पटमदा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इश्तेहार चिपकाया गया. इस दौरान पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजाकर लोगों को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सचिन के पिता सनातन मार्डी व उसके भाई छोटूलाल मार्डी से सचिन उर्फ रामप्रसाद मार्डी को जल्द सरेंडर करवाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें