Jharkhand News : झारखंड के पूर्व प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी की भतीजी समेत 3 घायल, बाल-बाल बचा परिवार

सृष्टि अपने पति के साथ जमशेदपुर से लखनऊ जा रही थीं. तभी गाड़ी के पीछे का टायर अचानक फट गया. इस कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में चली गयी. इस हादसे में ये बाल-बाल बच गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 6:23 PM
an image

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (अजय ठाकुर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण एनएच-टू स्थित सियरकोनी में शनिवार को कार दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों के प्रयास से सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इनमें सृष्टि मरांडी, उनके पति डॉ चन्दन कुमार एवं उनका छह माह का पुत्र शामिल हैं. इलाज के दौरान सृष्टि ने जानकारी दी कि वे झारखंड के पूर्व प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी की भतीजी हैं.

घायल सृष्टि मरांडी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने काफी सक्रियता दिखायी. इन लोगों के प्रयास से ही वे लोग गाड़ी से बाहर निकलकर अस्पताल तक पहुंच सके. इस घटना में सभी को हल्की चोटें आई हैं. सृष्टि अपने पति के साथ जमशेदपुर से लखनऊ जा रही थीं. तभी गाड़ी के पीछे का टायर अचानक फट गया. इस कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में चली गयी.

Also Read: भगवान महावीर के एक स्लोगन ने बदल दी इंजीनियर अविरल जैन की जिंदगी, 30 लाख का पैकेज छोड़ बनेंगे जैन मुनि

घटना की सूचना फोन पर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को दी गयी. उसके बाद श्री यादव ने अपने कुछ समर्थकों को भेजकर घायलों को सुरक्षित रांची भिजवाया. आपको बता दें कि ये जमशेदपुर से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग में इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और गड्ढे में जा गिरी. इसमें ये बाल-बाल बच गये हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने काफी सक्रियता दिखायी.

Also Read: Jharkhand News : कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह को गिरफ्तार करवाने पर मिलेगा 5 लाख इनाम,6 गुर्गे पैसे वसूलते अरेस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version