23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में पहुंचने लगा मिलावटी सरसों तेल, परसुडीह मंडी के एक गोदाम से जब्त 100 टीन तेल नहीं मिला खाने योग्य

जमशेदपुर के परसुडीह मंडी से जब्त 100 टीन सरसों तेल खाने योग्य नहीं है. जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. इस संबंध में SDO ने बताया गया कि पिछले दिनों जब्त सरसों तेल के जांच में इसे खाने योग्य नहीं माना है. जिला प्रशासन ने दो माह पहले ही गोदाम और ऑफिस को सील कर दिया था.

Jharkhand News (जमशेदपुर) : जमेशदुपर शहर के परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी) में रोहित एंड कंपनी के गोदाम में जब्त 100 टीन सरसों तेल की जांच रिपोर्ट प्रशासन को मिल गयी है. रिपोर्ट में जब्त सरसों तेल को सब स्टैंडर्ड का बताया गया है यानी यह तेल खाने योग्य नहीं है. इससे शहर में मिलावटी सरसों तेल का खेप पहुंचने की संभावना तेज हो गयी है. हालांकि, गोदाम से जब्त 1500 टीन सोयाबीन ब्रांड का रिफाइंड तेल मानक के अनुसार सही पाया गया है. यह जानकारी SDO एसके मीणा ने दी है.

बताया गया कि गत 19 अगस्त, 2021 को मंडी में अखाद्य सरसों व अन्य तेल के अनाधिकृत कारोबार की सूचना पर छापेमारी कर सरसों व रिफाइन तेल जब्त किया था. कागजात पेश नहीं करने पर प्रशासन ने गोदाम सील कर दिया था. 23 अगस्त, 2021 को फूड विभाग ने जब्त सरसों व अन्य तेल का नमूना जांच के लिए भेजा था. ऐसा माना जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.

दो माह से गोदाम व ऑफिस सील, ट्रक को छोड़ दिया गया

गत 19 अगस्त, 2021 को रोहित एंड कंपनी के गोदाम व दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया था. तब से यह बंद है. हालांकि, तेल की ढुलाई करने वाले ट्रक का नंबर दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया. परसुडीह मंडी से सप्लाई होने वाला सरसों तेल पहली बार गुणवत्ता जांच में खराब व खाने योग्य नहीं होने का खुलासा हुआ है. इससे कारोबारी सकते में हैं.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम जिले में मच्छरजनित बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप, 8 महीने में मिले 315 मलेरिया के मरीज

जांच रिपोर्ट आने से पहले मंडी के अलावा शहर में इसी ब्रांड का सरसों तेल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. इस तेल को खाद्य बताकर बेचा जाता है, जबकि कानूनी अड़चन से बचने के लिए इसके टीन पर इसे अखाद्य तेल दर्ज कर दिया जाता है.

कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है : SDO

इस संबंध में SDO एसके मीणा ने कहा कि परसुडीह मंडी में जब्त 100 टीन सरसों तेल व 1500 टीन सोयाबीन तेल की जांच रिपार्ट आ गयी है. जांच रिपोर्ट में जब्त सरसों तेल खाने योग्य नहीं पाया गया है. यह सब स्टैंडर्ड का है. वहीं, रिफाइंड तेल ठीक है. नियमानुसार आगे की कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें