Jharkhand News : भाजपा नेता राम सिंह मुंडा पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस को दो जगहों से अपराधियों का भागते हुए सीसीटीवी फुटेज मिली है. जिसमें एक अपराधी नीले रंग की जैकेट पहने हुए है और दूसरा चेहरे पर गमछा बांधे हुए है. उनकी बाइक के आगे नंबर प्लेट नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी दुर्गा पूजा मैदान होते हुए सलगाझरी फाटक की ओर भाग गये.
Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : झारखंड के जमशेदपुर में परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा सरकारी स्कूल के पास भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा पर बाइक सवार दो अपराधी लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर फरार हो गये. इससे राम सिंह मुंडा का बायां हाथ तीन जगह से टूट गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इधर, पीड़ित भाजपा नेता राम सिंह मुंडा ने कहा कि उन पर राजनीतिक हमला हुआ है. उनका किसी से कोई विवाद नहीं है.
सूचना मिलने के बाद भाजपा के सुमित शर्मा, प्रकाश सांडिल, रामाकांत करूवा समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल खासमहल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मामला मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे का है. घटना के संबंध में घायल राम सिंह मुंडा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के शहर में आने की उन्हें सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर वह अपने कई साथियों के साथ अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर जाने के लिए बाइक से निकले थे. उनके घर से कुछ ही दूरी पर सरकारी स्कूल के पास दो युवक बाइक पर बैठे थे. एक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा युवक गमछा से चेहरा ढंका हुआ था. उन दोनों ने पहले राम सिंह को हाथ देकर रोका. उसके बाद रुकने के साथ ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने राम सिंह मुंडा के सिर पर हमला कर दिया, लेकिन वह बच गये. उसके बाद दोनों ने मिल कर उनके बायें हाथ पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
किसी तरह से वह जान बचा कर अपने घर की ओर भागे. जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. उसके बाद राम सिंह ने फोन कर घटना के बारे में भाजपा के अन्य लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में परसुडीह पुलिस को फोन कर जानकारी दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. परसुडीह पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को दो जगहों से अपराधियों का भागते हुए सीसीटीवी फुटेज मिली है. जिसमें एक अपराधी नीले रंग की जैकेट पहने हुए है और दूसरा चेहरे पर गमछा बांधे हुए है. उनकी बाइक के आगे नंबर प्लेट नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी दुर्गा पूजा मैदान होते हुए सलगाझरी फाटक की ओर भाग गये. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
Also Read: धनतेरस की पूर्व संध्या पर पटाखे से टायर दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी, घंटों जाम से यात्री परेशान
भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा ने बताया कि उन पर राजनीतिक हमला हुआ है. उनका अब तक किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है. ना ही उनका कोई विवाद हुआ है. ऐसे में उन पर सिर्फ राजनीतिक हमला ही हो सकता है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह जमशेदपुर भाजपा महानगर में जिला महामंत्री, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra