Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचा यूनियन, कार्यालय खोलने व वेतन का मामला
Jharkhand News: यूनियन कार्यालय खोलने का मामला
Jharkhand News: कन्वाई यार्ड में स्थित यूनियन कार्यालय खोलने का मामला रविवार को कन्वाई चालकों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष रखा. चालकों ने यूनियन कार्यालय खोलने की प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए चुनाव होने तक यूनियन कार्यालय को सील रखने, चालकों को सरकार की ओर से तय मजदूरी 748 रुपये को लागू कराने, चालकों का बीमा कराने के लिए टाटा मोटर्स, टीटीसीए प्रबंधन को आवश्यक दिशा- निर्देश देने की मांगें रखी.
ज्ञान सागर प्रसाद ने बताया कि रविवार को चालकों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास जाकर मुलाकात की. इस दौरान बताया कि शहर दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन से मिल अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. इसके बाद एसडीओ ने औचक निरीक्षण कर अवैध ऑल इंडिया यूनियन कार्यालय को बंद करा दिया.
ड्राइवर को नकद भुगतान और अवैध बुकिंग पर रोक लगाने के लिए पहल की. एक सप्ताह बाद ही कार्यालय को खोल दिया गया, जबकि जिला प्रशासन छह माह से धरने पर बैठे चालकों की मांगों के समाधान को लेकर पहल करना चाहिये था. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि मंत्री ने हर संभव मदद करने का आश्वासन चालकों को दिया है. प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार, हरिशंकर प्रसाद, वीरेंद्र पाठक, प्रदीप बरुआ, त्रिलोचन सिंह, आदि मौजूद थे.