Jharkhand News: 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर चल रहे संशय की स्थिति सोमवार की रात समाप्त हो गयी. चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे. सोमवार की रात उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:38 PM

Jharkhand News: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर चल रहे संशय की स्थिति सोमवार की रात समाप्त हो गयी. चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे. सोमवार की रात उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में हुई. साथ में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भी थे. इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने पर फैसला लिया गया. यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने दी है. उन्होंने आधिकारिक रूप से एक्स पर लिखा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वे 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे.

1 सप्ताह पहले अमित शाह से कि थी मिटिंग

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ही चंपाई सोरेन ने झामुमो छोड़ने के संकेत दे दिये थे. वे दिल्ली गये थे. फिर दो दिन बाद सरायकेला लौट गये थे. इस दौरान वह लगातार अपने समर्थकों से मिलते रहे. फिर रविवार को वह कोलकाता चले गये और वहां से दिल्ली दोबारा गये. दिल्ली के होटल ताज में वह दिन भर रुके रहे. सोमवार देर रात हिमंता विश्व सरमा ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर अमित शाह से मिलाने ले गए. करीब आधे घंटे तक अमित शाह के साथ उनकी बातचीत हुई. इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने पर सहमति बनी. वहीं पर श्री सरमा ने चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल के लिए 30 अगस्त की तिथि भी घोषित कर दी.

Next Article

Exit mobile version