Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना स्थित कदमडीह के पास तेज रफ्तार बाइक (JH 05 BK 7972) व स्कूटी (JH 05 CT 8890) में सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में स्कूटी सवार खासमहल निवासी बलराम गोप (45 वर्ष) और उनकी पत्नी भवानी गोप गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाइक पर सवार तीन युवकों को भी गंभीर चोट आयी है. सुंदरनगर पुलिस ने घायल बलराम गोप और उनकी पत्नी भवानी गोप को सदर हॉस्पिटल पहुंचाया. इलाज के क्रम में बलराम गोप की मौत हो गयी, जबकि भवानी गोप का इलाज चल रहा है.
दूसरी ओर, बाइक पर सवार किलामारी को सदर हॉस्पिटल भेजा गया, जबकि दो अन्य में एक को TMH और दूसरे को MGM हॉस्पिटल भेजा गया. हादसे की जानकारी मिलने पर बलराम गोप के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. यहां से किलामारी को बेहतर इलाज के लिए MGM हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. इसका बलराम गोप के परिजनों ने विरोध किया.
आक्रोशित लोग घायल युवक के परिजनों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. लोगों ने एंबुलेंस को रोक दिया. परसुडीह पुलिस ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. आधा घंटा की जद्दोजहद के बाद बलराम गोप के परिजनों ने एंबुलेंस को जाने दिया. बलराम के परिजन मुआवजा व बाइक सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
Also Read: Jharkhand News: देवघर के झारखंडी मोड़ के पास पेड़ से टकरायी स्कूटी, भाई-बहन की हुई मौत
बलराम गोप के परिजनों ने बताया कि वह पत्नी के साथ घाटशिला एक रिश्तेदार के निधन होने की सूचना पर जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में धक्का मार दिया. इसमें बलराम गोप की मौत हो गयी. पत्नी भवानी गोप की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सुंदरनगर पुलिस ने बाइक और स्कूटी को जब्त कर लिया है.
Posted By : Samir Ranjan.