कोरोना से उबरे नहीं, कि स्वाइन फ्लू, डेंगू व जापानी बुखार से बढ़ीं मुश्किलें, जांच के लिए भेजे गये नमूने
जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू, डेंगू और जापानी बुखार के मरीजों के मिलने की जानकारी मिलने पर जिला सर्विलांस की टीम अलर्ट हो गयी है. इस सभी मरीजों का नमूना ले लिया गया है और जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : झारखंड में कोरोना से ठीक से अभी उबरे नहीं, कि स्वाइन फ्लू, डेंगू और जापानी बुखार ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू, डेंगू व जापानी बुखार के संदिग्ध मिले हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए इन्हें टीएमएच में भर्ती करा दिया गया है. नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के साथ-साथ डेंगू, जापानी बुखार, चिकुनगुनिया के बाद अब स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज भी मिल रहे हैं. बुधवार को स्वाइन फ्लू के छह संदिग्ध मरीज मिले. इन सभी का टीएमएच में इलाज चल रहा है.
Also Read: Jharkhand News : पेट्रोल-डीजल की कीमत घटी, लेकिन महंगाई पर कब लगेगा ब्रेक, जानकारों की ये है राय
आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू के मरीज डिमना रोड, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, खासमहल, चांडिल, तामुलिया व कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं. इसके अलावा डेंगू के तीन व जापानी बुखार के भी तीन मरीज मिले हैं.
जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू, डेंगू और जापानी बुखार के मरीजों के मिलने की जानकारी मिलने पर जिला सर्विलांस की टीम अलर्ट हो गयी है. इस सभी मरीजों का नमूना ले लिया गया है और जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra