जमशेदपुर के परसुडीह का कृषि उत्पादन बाजार कोल्हान की सबसे बड़ी मंडी है. यहां प्रति माह करोड़ों का कारोबार होता है. वहीं मंडी की हालत बद से बदतर है. परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, लेकिन सभी कैमरे बंद पड़े हैं. जर्जर हो चुकी दुकानों से ही कारोबारी कारोबार चलाए जा रहे हैं. यहां के व्यापारियों द्वारा हर माह परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रबंधन को किराये के रूप में करीब 12 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जाता है. फिर भी व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भरोसे है. यहां के व्यापारियों के लिए सुरक्षा और सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. हालात ऐसी है कि मंडी के करीब 300 दुकान में व्यापार करने वाले व्यापारी कभी भी अपनी जर्जर दुकानों के अंदर ही दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इतना ही नहीं, कुछ दिनों से मंडी चोरों के निशाने पर भी है. मंडी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. वहीं, शाम के वक्त मंडी में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
Advertisement
VIDEO: खतरे में है परसुडीह बाजार के 300 दुकानदारों की जान
परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रबंधन को किराये के रूप में करीब 12 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जाता है. फिर भी व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भरोसे है. यहां के व्यापारियों के लिए सुरक्षा और सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है.
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement