Jharkhand News: ट्रासपोर्टर के घर से लाखों रुपये के सामान की चोरी, CCTV फुटेज से हुई पहचान

Jharkhand News : जमशेदरपुर के बर्मामाइंस के घर से लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई हैं. हालांकि पुलिस ने सीसीटीव फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

By Sameer Oraon | September 6, 2024 1:30 PM

Jharkhand News जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत भक्तिनगर में गुरुवार की देर रात ट्रांसपोर्टर छोटू राय के घर में मौजूद अलमीरा खोलकर चोरों ने आठ लाख का गहना व 72 हजार नगद रुपये की चोरी कर ली. घटना के वक्त छोटू राय परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे. शुक्रवार की सुबह जब नींद खुली तो छोटू राय व उनका परिवार अलमीरा व पीछे का गेट खुला देख तो हैरान रह गये. चोरों ने चाबी का गुच्छा और छोटू राय का एक कपड़ा आंगन में फेंक दिया था.

चोर कैसे घुसे थे घर के अंदर

जमशेदपुर ( Jamshedpur News) के रहने वाले छोटू राय के अलमीरा के लॉकर से गहना का पूरा थैला ही गायब निकला. उन्होंने आशंका जतायी है कि चोरों ने नशीला पदार्थ का स्प्रे मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि चोर घर के पीछे की चाहरदिवारी फांदकर अंदर घुसे थे. चाहरदिवारी पर उनके चप्पल के निशान भी हैं. भुक्तभोगी पेशे से ट्रक संचालक है. गुरुवार को वह ट्रक का इंस्टालमेंट जमा करने के लिए रुंगटा माइंस कंपनी से 72 हजार रुपये लाया था. आठ सितंबर को ट्रक का किस्त जमा करना था.

कितने का नुकसान

भुक्तभोगी छोटू राय ने बताया कि अलमीरा के लॉकर में रखे थैला में सोना का चेन, मंगलसूत्र, झुमका, मांग टीका समेत अन्य कई गहना था. जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये होगी. उन्होंने चोरी की शिकायत बर्मामाइंस थाना में की. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में बदमाश की तस्वीर पुलिस को मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है.

भक्तिनगर का बोर्ड समेत अन्य सामानों की चोरी

बर्मामाइंस भक्तिनगर के स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में लगाचार चोरी की घटना घट रही है. चोरों द्वारा भक्तिनगर का बोर्ड के अलावा लोहा के कई सामानों की पिछले दिनों चोरी कर ली गयी थी. क्षेत्र में रात्रि गश्ती ठीक से नहीं होने के कारण चोरी की घटना नहीं रूक रही है.

Also Read: Jharkhand News: पीएम मोदी 15 सितंबर को आएंगे जमशेदपुर, झारखंड को देंगे तीन वंदे भारत की सौगात

Next Article

Exit mobile version