22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बारीगोड़ा में बदमाशों ने तीन छात्रों को चाकू मार कर किया घायल, इस मामले की वजह से बढ़ा विवाद

रघुवीर बारीगोड़ा जनता रोड में रहता है. वहीं, उसके साथी सुमित कुमार और डोमा बारीगोड़ा कृति मैदान में रहते हैं. घायलों में भुवन कुमार नरवा का रहने वाला है, जबकि अभिषेक कुमार बावनगोड़ा और अनिमेष बारीगोड़ा का रहने वाला है. चाकूबाजी के बाद युवकों ने पत्थर से भी हमला किया. अभिषेक, अनिमेष और भुवन के पेट में चाकू लगी है. भुवन कुमार श्यामा प्रसाद कॉलेज में इंटर का छात्र है, जबकि अनिमेष और अभिषेक आसनबनी स्थित इंटर कॉलेज के छात्र हैं. घायल भुवन और अभिषेक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अनिमेष को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

Jharkhand News, Jamshedpur News in Hindi जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा चौक पर बुधवार की रात बाइक में टक्कर मारने से मना करने पर युवकों ने उत्पात मचाया. युवकों ने बाइक पर सवार तीन छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद बाइक से फरार हो गये. घटना रात करीब नौ बजे की है. तीनों इंटर के छात्र हैं. पुलिस ने इस मामले में रघुवीर पाठक व उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया है.

रघुवीर बारीगोड़ा जनता रोड में रहता है. वहीं, उसके साथी सुमित कुमार और डोमा बारीगोड़ा कृति मैदान में रहते हैं. घायलों में भुवन कुमार नरवा का रहने वाला है, जबकि अभिषेक कुमार बावनगोड़ा और अनिमेष बारीगोड़ा का रहने वाला है. चाकूबाजी के बाद युवकों ने पत्थर से भी हमला किया. अभिषेक, अनिमेष और भुवन के पेट में चाकू लगी है. भुवन कुमार श्यामा प्रसाद कॉलेज में इंटर का छात्र है, जबकि अनिमेष और अभिषेक आसनबनी स्थित इंटर कॉलेज के छात्र हैं. घायल भुवन और अभिषेक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अनिमेष को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

घायलों के अनुसार, वे लोग एक दोस्त की दुकान के उद्घाटन में गये थे. लौटने के दौरान बाइक में पीछे से एक बाइक चालक बार- बार टक्कर मार रहा था. जब बाइक रोक कर उसे एेसा करने से मना किया, तो युवकों ने उन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. कुछ देर बाद उसके साथी भी पहुंच गये. वे लोग किसी तरह भाग कर बाइक से सदर अस्पताल पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, रघुवीर पाठक व उसके गिरोह के सदस्य बस्ती में अक्सर नशे में मारपीट करते हैं. शाम में रघुवीर पाठक ने एक महिला को भी पिस्तौल सटाकर धमकी दी थी.

जेलर हत्याकांड में आरोपी था रघुवीर का भाई :

जानकारी के अनुसार, रघुवीर पाठक के खिलाफ पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है. रघुवीर पाठक का भाई संतोष पाठक जेलर उमाशंकर पांडेय की हत्या का आरोपी था. जेलर को गोली मारने के बाद भागने के क्रम में पिटाई होने से संतोष की मौत हो गयी थी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें