पूर्वी सिंहभूम जिले में मच्छरजनित बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप, 8 महीने में मिले 315 मलेरिया के मरीज

पूर्वी सिंहभूम जिले में मच्छरजनित बीमारियों को प्रकोप बढ़ने लगो है. मलेरिया विभाग द्वारा कराये गये सर्वे में यह बात सामने आयी कि गत 8 महीने में जिले में 315 मलेरिया के मरीज मिले हैं, जो चिंता की बात है. विभाग इसकी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2021 3:44 PM

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला मलेरिया विभाग द्वारा जनवरी से अगस्त 2021 तक कराये गये सर्वे के अनुसार 8 माह में जिले में 54 हजार 753 लोगों की जांच की गयी. इसमें 315 मलेरिया के मरीज मिले. इसमें सामान्य मलेरिया के 40 मरीज मिले. वहीं, गंभीर मलेरिया के 275 मरीज मिले.

पटमदा व पोटका में नहीं मिले मरीज

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका व पटमदा में एक भी मलेरिया के मरीज नहीं मिले हैं. वहीं, बहरागोड़ा में 25, चाकुलिया में 19 व अर्बन में 16 मरीज मिले हैं.

क्या है मलेरिया

मलेरिया बुखार मच्छरों के काटने से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है, जो फीमेल एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है.

मलेरिया के लक्षण
बुखार के साथ पसीना आना, शरीर में दर्द और उल्टी आना इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं. इस रोग से बचने के लिए घर के आसपास गंदगी और पानी इकट्ठा न होने दें.

Also Read: Durga Puja 2021: काशीडीह पूजा पंडाल के पास भोग वितरण कार्य को डीसी ने कराया बंद,गुस्से में पूजा समिति के सदस्य
सोडियम विवैक्स

ज्यादातर लोग इस तरह के मलेरिया बुखार से पीड़ित होते हैं. विवैक्स परजीवी ज्यादातर दिन के समय में काटता है. इस मच्छर काटने से 48 घंटों के बाद अपना असर दिखाना शुरू करता है.

प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति एकदम बेसुध हो जाता है. उसे पता ही नहीं होता कि वो बेहोशी में क्या बोल रहा है. रोगी को बहुत ठंड लगने के साथ उसके सिर में भी दर्द बना रहता है.

पूर्वी सिंहभूम जिले में जनवरी से अगस्त, 2021 तक मिले मरीज की स्थिति

ब्लॉक : जांच : सामान्य : गंभीर : कुल
बहरागोड़ा : 5831 : 10 : 15 : 25
चाकुलिया : 7313 : 02 : 17 : 19
धालभूमगढ़ : 5394 : 01 : 01 : 02
घाटशिला : 5806 : 00 : 01 : 01
मुसाबनी : 5490 : 08 : 57 : 65
डुमरिया : 3068 : 18 : 164 : 182
पोटका : 5869 : 00 : 00 : 00
जुगसलाई : 6648 : 00 : 05 : 05
पटमदा : 5515 : 00 : 00 : 00
अर्बन टाउन : 3819 : 01 : 15 : 16

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version