VIDEO: जमशेदपुर हादसे पर सीएम ने जताया दुख, घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री
जमशेदपुर में हुए हादसे के बाद डीसी और एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बोधन वाले घाट पर विसर्जन के दौरान हुए हादसे के पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी घायल लोगों से मिलने के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचे. पूर्वी सिंहभूम में मंजूनाथ भजंत्री और सीनियर एसपी किशोर कौशल भी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. डीसी ने घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जमशेदपुर में प्रतिमा विसर्जन के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर पहुंचा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर ढलान पर लुढ़क गया, जिससे कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौत की मौत हो गई. हादसे के बाद डीसी और एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों.