PHOTOS: मानसून की बारिश से जमशेदपुर शहर पानी-पानी, कई कॉलोनी जलमग्न, घरों में घुसा पानी
मानसून की बारिश ने जमशेदपुर शहर को पानी-पानी कर दिया. कई कॉलोनी जलमग्न हो गये, तो कई घरों में पानी घुस गया. इतना ही नहीं नाले का पानी सड़कों पर बहने से आवागमन में भी परेशानी हुई. वहीं, सड़कों पर पानी भर जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
Jharkhand News: जमशेदपुर में गुरुवार की शाम मानसून की बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. कई कॉलोनी जलमग्न हो गये तो कई घरों में पानी घुस आया. एक घंटे की बारिश ने शहर में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. झमाझम बारिश से नालियां उफान मारने लगी और नालियों का कचरा और पानी सड़कों पर बहने लगा. बारिश के बाद पूरे शहर में जाम लग गयी. लगभग तीन घंटे तक पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. वाहन रेंग- रेंग चल रहे थे.
नाले का पानी सड़कों पर आयासाकची कालीमाटी रोड, स्टेशन से लेकर जुगसलाई चौक, टिनप्लेट बारीडीह मार्ग, स्टेशन बर्मामाइंस पुल की तरफ, साकची- बिष्टुपुर मार्ग तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. साकची हावड़ा ब्रिज, टिनप्लेट काली मंदिर गोलचक्कर के समीप, बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के आगे, बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट के समीप, ओड़िया लाइन, मानगो के टैंक रोड में देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी में स्थिति भयावह हो गयी. देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी में नाला का पानी सड़क पर जमा हो गया.
वहीं कुछ घरों में पानी प्रवेश भी कर गया. जिससे लोगों का काफी समान बर्बाद हो गया. इधर बारिश से बचने के लिए साकची हावड़ा ब्रिज के नीचे छिपे लोगों का वाहन के पहिये डूब गये. यहीं स्थिति तीन पहिया, चार पहिया वाहनों चालकों की थी. बारिश की पानी से उनके वाहन फंस गये. बारिश समाप्त होने के बाद रात होने से मिस्त्री नहीं मिलने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा. बारिश के पहले यहां जुस्को की ओर से नालियों की सफाई करायी गयी थी.
साकची कालीमाटी रोड में लगा जामसाकची कालीमाटी रोड में बारिश के बाद जाम लगा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बारिश का पानी हावड़ा ब्रिज के नीचे सड़क पर जमा होने से जाम लगा. बारिश थमने के बाद अचानक गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी. लेकिन सड़क पर जाम होने से वाहन चालक रूके हुए थे,जिसके चलते जाम लगा. सड़क पर पानी भरने से वाहनाें की आवाजाही में दिक्कत हुई. लगभग दो घंटे तक वाहन रेंगते रहे.
लाल बाबा फाउंड्री के लगभग आठ- दस घरों में घुसा पानीबर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री के लगभग आठ- दस घरों में नाली, सड़क का पानी प्रवेश कर गया. जन सत्याग्रह के मनजीत मिश्रा ने बताया कि हाल ही में यहां रोड और नाली बनाये गये थे. नाली में मिट्टी जमा होने से जाम था. जिससे सड़क और नाला का पानी घरों में प्रवेश कर गया.
ईस्ट प्लांट बस्ती में कई घरों में घुसा पानी, ट्रांसफार्मर उड़ा, हादसा टलाबर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में गुरुवार की शाम हादसा टल गया. बारिश का पानी काली मंदिर के पास बने ट्रांसफार्मर रूम में पानी प्रवेश कर गया. पानी प्रवेश करते ही जोरदार आवाज के साथ ट्रांसफार्मर उड़ गया. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता दुर्गा राव ने बताया कि ट्यूब कंपनी गेट के समीप पार्किंग, बर्मामाइंस की तरफ ढलान की ओर से पानी बस्तियों में प्रवेश कर गया. ओड़िया लाइन, शिव मंदिर के निकट कई घरों में पानी घरों में प्रवेश करने से लाखों रुपये का नुकसान लोगों को हुआ. पूरे क्षेत्र तालाब का विकराल रूप ले लिया.
टाटा पिगमेंट के पास दोनों तरफ जमा पानी, वाहनों की लगी लंबी कतारटाटा पिगमेंट के पास दोनों तरफ बारिश का पानी जमा होने से आगमन बाधित हो गया. स्टेशन से लेकर जुगसलाई चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क पर पानी ज्यादा जमा होने से सैकड़ों वाहन खराब हो गये. पैदल राहगीरों को भी इस दौरान परेशानी हुई. इधर स्टेशन बर्मामाइंस पुल में जगह – जगह गड्डा में पानी जमा होने से जाम लग गया था.