19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर का होगा कायापलट, NH-33 फोरलेन प्रोजेक्ट के डिमना चौक से हटेगी फल-सब्जियों की दुकानें, ये है प्लान

झारखंड के शहर जमशेदपुर का कायापलट हो जाएगा. एनएच-33 फोरलेन प्रोजेक्ट में डिमना चौक से फल-सब्जी की दुकानें व होटल-ढाबों के साथ सरकारी बस स्टैंड को हटाया जायेगा. तो वहीं उन जगहों पर पुलिस चौकी, तिलका मांझी की मूर्ति शिफ्ट की जायेगी

Jharkhand News, jamshedpur News जमशेदपुर : एनएच-33 फोरलेन प्रोजेक्ट में डिमना चौक से फल-सब्जी की दुकानें व होटल-ढाबाें के साथ सरकारी बस स्टैंड को हटाया जायेगा, तो पुलिस चौकी, तिलका मांझी की मूर्ति शिफ्ट की जायेगी. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अधिग्रहण के बाद सभी निर्माण को अतिक्रमण घोषित करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया है.

डिमना चौक पर स्थित पुलिस चौकी व तिलका मांझी की मूर्ति को कुछ दूरी पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. देवघर पंचायत में फ्लाइओवर की जद में आने वाले मकान, दुकान, झोपड़ियां को जल्द हटाने का अनुरोध भी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने उपायुक्त से किया है. यहां जमीन अधिग्रहण के बाद कई लोगों को मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है. जिन लोगों ने मुआवजा नहीं लिया है उनकी राशि जिला कोषागार में रखे जाने की सूचना दी गयी है.

पारडीह चौक पर बनेगा गोलचक्कर, एनएच की दोनों ओर नौ-नौ मीटर का होगा सर्विस रोड

एनएच 33 पर शहर में अकेला गोलंबर (मिडियन ओपनिंग) पारडीह में बनेगा. ट्रैफिक की सुगमता के लिए सड़क के बीच में 7.5 मीटर के गोलंबर का प्रावधान किया गया है. नये डीपीआर व नक्शा के अनुसार पारडीह चौक का निर्माण शुरू किया जायेगा. यहां एनएच की दोनों ओर नौ-नौ मीटर का सर्विस रोड होगा. बायीं ओर सर्विस रोड बन चुका है, जबकि दायीं ओर का निर्माण दीपावली से पूर्व करा लेने की योजना है. यह कार्य मेसर्स आइटीएल करा रही है. वहीं, पारडीह कालीमंदिर से पारडीह चौक तक लगभग 1.8 किमी लंबे स्वीकृति फोरलेन की डिजाइन मुख्यालय से आ गयी है. इसमें रोड की ऊंचाई, गुणवत्ता का मानक आदि को स्पष्ट किया गया है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें