Jharkhand News : सस्ते में दोपहिया वाहन दिलाने का लालच दे कई लोगों से ठगी, बैंक की बजी घंटी तब…
Jharkhand News : शहर के कई लोगों से कम कीमत पर दो पहिया वाहन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में गम्हरिया के रहने वाले विकास कुमार प्रमाणिक समेत दर्जनों लोगों ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है.
अलग-अलग शो-रूम और प्राइवेट बैंक के कर्मियों को बनाया गया अभियुक्त
केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Jharkhand News :
शहर के कई लोगों से कम कीमत पर दो पहिया वाहन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में गम्हरिया के रहने वाले विकास कुमार प्रमाणिक समेत दर्जनों लोगों ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में लोगों ने गाड़ियों के अलग-अलग शो-रूम में काम करने वाले कर्मचारी मिराज, हसनैन, दीपक कुमार, आनंद कुमार समेत कई प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों काे अभियुक्त बनाया है. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.15 से 20 हजार की छूट दिलाने का देते थे लालच
घटना के संबंध में विकास कुमार प्रमाणिक के अधिवक्ता राहुल गोस्वामी ने बताया कि कम रुपये में नयी गाड़ी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. अधिवक्ता ने बताया कि जब भी कोई लोग गाड़ी खरीदने के लिए शो-रूम में जाते थे. ये लोग उसे शो-रूम के पास ही पकड़ कर बात करने लगते थे. उसके बाद ग्राहक को 15 से 20 हजार रुपये की छूट का लालच देते थे. इतनी बड़ी रकम की छूट मिलने के बाद ग्राहक उन्हें रुपये दे देते थे. उसके बाद वे लोग ग्राहक को शो-रूम से कुछ दूरी पर गाड़ी लाकर देते थे. ठग उन गाड़ियों को बैंक से फाइनांस कराते थे. कुछ दिनों के बाद जब बैंक से किस्त के लिए ग्राहकों को फोन आना शुरू हुआ, तब मामला प्रकाश में आया. उसके बाद पीड़ित कई लोग बिष्टुपुर पुलिस के पास गये. लेकिन पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. उसके बाद लोगों ने अधिवक्ता के माध्यम से प्रशासन से बात की. जिसके बाद लिखित शिकायत दर्ज की गयी.
अधिवक्ता राहुल ने बताया कि इस गिरोह में कई लोग जुड़े हुए हैं. इसमें शाे-रूम, बैंककर्मी और कई अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है