Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : अरुणाचल प्रदेश में बिक्री होने वाली ब्रांडेड शराब की 480 बोतल झारखंड के जमशेदपुर स्थित पोटका से बरामद हुई है. जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख बतायी जा रही है. उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया. हालांकि, इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
बताया गया कि पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित दीपासाई निवासी लालचंद दास के घर में फर्जी तरीके से ब्रांडेड शराब को दूसरे बोतलों में भरकर दूसरे ब्रांडेड शराब के स्टिकर लगा कर ऊंचे दामों पर बेचने का काम हो रहा था. उत्पाद विभाग को जानकारी मिलने पर तत्काल एक टीम गठित की गयी और दीपासाई निवासी लालचंद दास के घर पर छापेमारी की गयी.
इस छापेमारी में 40 पेटी यानी 480 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है. जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश में ब्रिकी होने के लिए रजिस्टर्ड है. जब्त शराब की कीमत 1.60 से 1.70 लाख रुपये बतायी जा रही है. उत्पाद विभाग के अनुसार, ब्रांडेड शराब की बोतल यहां लाकर दूसरे ब्रांडेड शराब की बोतल तैयार कर स्थानीय क्षेत्रों तथा अोड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र में आपूर्ति की जाती थी.
विभाग के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कोवाली पुलिस के साथ लालचंद के घर में छापेमारी की गयी जहां छुपा कर रखी गयी शराब को जब्त की गयी है. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. छापेमारी टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा, अवर निरीक्षक झमन कुजूर, संदीप नाग, एएसआई मिथलेश कुमार और होमगार्ड तथा कोवाली थाना की पुलिस शामिल थी.
Posted By : Samir Ranjan.