25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भी करायी जायेगी जेपीएससी की तैयारी, जमशेदपुर में बोले मंत्री हफीजुल हसन

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मुसलमानों को अपनी तरक्की का मार्ग खुद खोजना होगा. उन्हें अपने बच्चों को दीनी तालिम के साथ-साथ दुनियावी तालिम से भी रूबरू कराना होगा. यदि हम समय के अनुसार नहीं चलेंगे, तो काफी पिछड़ जायेंगे.

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : बिहार की तर्ज पर झारखंड में जेपीएससी की तैयारी करायी जायेगी. झारखंड की राजधानी रांची स्थित हज हाउस में तीन अक्तूबर से जेपीएससी की तैयारी की क्लास शुरू करायी जायेगी. जमसेदपुर में कायदे अहले सुन्नत अल्लामा अरशदुल कादरी के उर्स समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने ये बातें कहीं.

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मुसलमानों को अपनी तरक्की का मार्ग खुद खोजना होगा. उन्हें अपने बच्चों को दीनी तालिम के साथ-साथ दुनियावी तालिम से भी रूबरू कराना होगा. यदि हम समय के अनुसार नहीं चलेंगे, तो काफी पिछड़ जायेंगे. मुसलमानों को हमेशा अपने धर्म व ईमान पर चलना है, लेकिन तरक्की और समाज में स्थान पाने के लिए उच्च शिक्षा भी हासिल करने में पीछे नहीं रहना है.

Also Read: School Reopen : झारखंड के सरकारी स्कूलों में क्या कल से शुरू होंगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, ये है परेशानी

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को भी शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आयोजित उर्स समारोह में शिरकत करने बुधवार को मंत्री हाफीजुल हसन पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मरहूम पिता भी जब कभी जमशेदपुर आते थे, तो मदरसा जरूर पहुंचते थे. वे भी उनके कदमों पर चलेंगे. मदरसा वालों के साथ रहेंगे. उन्होंने अल्लामा की मजार पर चादरपोशी भी की.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश के आसार, आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें