पैर टूटने से घर पर हैं सरयू, लेखन में बीता रहे हैं समय, लिख रहे हैं इन दो मुद्दों पर किताबें

सरयू राय खान-खनिज के घोटाले पर लिख रहे नयी किताब

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2021 12:33 PM

रांची : निर्दलीय विधायक सरयू राय खान-खनिज के घोटाले पर नयी किताब लिख रहे है़ं इसमें वह पूर्व की रघुवर सरकार के दौरान खान विभाग में बरती गयी अनियमितता उजागर करेंगे. अलग-अलग 12 अध्याय में यह किताब होगी़ श्री राय ने अब तक आठ अध्याय पूरे कर लिये हैं व अगले 10-15 दिनों में वह किताब पूरी कर लेंगे़, फिलहाल आठ अध्याय को छपने के लिए भेजने की भी तैयारी है़ इस बाबत श्री राय ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में खान विभाग में क्या-क्या हुआ़

कैसे नियमों को ताक पर रखा गया़ चालान देने में अनियमितता हुई. शाह ब्रदर्स के मामले में सरकार की पैरवी करने वाले महाधिवक्ता ने किस तरह बहस की़ सरकार को नुकसान पहुंचाया़ वहीं राजस्व की लूट हुई़ यह पूरी कहानी नयी किताब में होगी़ श्री राय ने बताया कि उनकी किताब में तथ्यों को स्थापित करने के लिए दस्तावेज भी होंगे. तत्कालीन सरकार ने शाह आयोग की अनुशंसा किस तरह नहीं मानी, यह बताया जायेगा़

मधु कोड़ा के कार्यकाल पर भी श्री राय ने लिखी है किताब : विधायक सरयू राय की कलम घपले-घोटाले पर पहले से चलती रही है़ इससे पहले मधु कोड़ा के कार्यकाल पर भी वह मधु कोड़ा, लूट राज के नाम से पुस्तक लिख चुके है़ं इस पुस्तक में भी खान विभाग के कई राज खोले गये थे़ इसके साथ ही उस दौरान दूसरे विभागों में अनियमितता से भी उन्होंने पर्दा उठाया था़ मैनहर्ट मामले में पर भी श्री राय की किताब आ चुकी है़ इसके साथ ही पशुपालन घोटाले पर उन्होंने पुस्तक लिखी है़

Posted By : Sameer oraon

Next Article

Exit mobile version