Jharkhand News : जमशेदपुर का टाटा स्टील एडवांस्ड फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन से हुआ सम्मानित, जानें किन वजहों से दिया जाता है ये पुरष्कार
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ‘शेपिंग द फ्यूचर ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोडक्शन’ ने ग्लोबल लाइट हाउस नेटवर्क की स्थापना की है, जो चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकी को अपनाने वाली विनिर्माण इकाइयों और उन लोगों के बीच अंतर को पाटने के लिए है, जिन्होंने अभी तक इसे नहीं अपनाया है. इन कंपनियों को लाइट हाउस नेटवर्क के तहत चुना गया है.
Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के एडवांस्ड फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन (4आइआर) लाइट हाउस से सम्मानित किया गया है. टाटा स्टील ‘ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क’ में तीन मैन्युफैक्चरिंग साइट वाले उद्यमों में से एक बन गयी है. साल 2018 में नीदरलैंड में टाटा स्टील का इमुदीन प्लांट और 2019 में कलिंगानगर प्लांट को यह सम्मान मिल चुका है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ‘शेपिंग द फ्यूचर ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोडक्शन’ ने ग्लोबल लाइट हाउस नेटवर्क की स्थापना की है, जो चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकी को अपनाने वाली विनिर्माण इकाइयों और उन लोगों के बीच अंतर को पाटने के लिए है, जिन्होंने अभी तक इसे नहीं अपनाया है. इन कंपनियों को लाइट हाउस नेटवर्क के तहत चुना गया है.
हम सभी के लिए गर्व का क्षण : टीवी नरेंद्रन
टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है. क्योंकि जमशेदपुर प्लांट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रतिष्ठित लाइट हाउस नेटवर्क में शामिल हो गया है. अत्याधुनिक उपकरणों, उपयोगिताओं में निवेश और कई डिजिटल हस्तक्षेपों के साथ ऑटोमेशन को अपनाने से तीनों मैन्युफैक्चरिंग साइटों की उत्पादकता में सुधार हुआ है.
Posted By : Sameer Oraon