25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने डाली खलल, ज्ञापन सौंप लौटे टाटा मोटर्स के बर्खास्त कर्मी, बोले- 3 मार्च को चेयरमैन के समक्ष उठायेंगे मामला

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : बारिश की वजह से जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स कंपनी से बर्खास्त कर्मी शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) को मजिस्ट्रेट को प्लांट हेड के नाम ज्ञापन सौंप वापस लौट गये. बर्खास्त कर्मियों ने ज्ञापन में उचित निर्णय नहीं होने पर आगामी 3 मार्च, 2021 को नगर आगमन पर चेयरमैन के समक्ष मामला को उठाने की चेतावनी दी है.

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : बारिश की वजह से जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स कंपनी से बर्खास्त कर्मी शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) को मजिस्ट्रेट को प्लांट हेड के नाम ज्ञापन सौंप वापस लौट गये. बर्खास्त कर्मियों ने ज्ञापन में उचित निर्णय नहीं होने पर आगामी 3 मार्च, 2021 को नगर आगमन पर चेयरमैन के समक्ष मामला को उठाने की चेतावनी दी है.

कंपनी से बर्खास्त किये जाने पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे, हर्षवर्द्धन सिंह और कृष्णकांत शुक्ला ने शुक्रवार को कंपनी गेट के आगे सामूहिक अनशन, धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. संभावित विरोध को देखते हुए सुबह 9 बजे से ही कंपनी गेट के आगे पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और कंपनी के सुरक्षा कर्मी काफी संख्या में तैनात थे. हालांकि, बारिश की वजह से कंपनी से बर्खास्त टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे और कृष्णकांत शुक्ला एक्का- दुक्का ही समर्थकों के साथ सुबह 11:30 बजे के लगभग कंपनी गेट पहुंचे.

इस दौरान वहां तैनात मजिस्ट्रेट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार ने बर्खास्त कर्मियों को कंपनी गेट पर धरना देने से रोक दिया. बर्खास्त कर्मियों ने प्लांट हेड से मिल ज्ञापन सौंपने की मांग रखी. मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने बर्खास्त कर्मियों को उन्हें ही ज्ञापन देने की बात कही. आधे घंटे बाद बर्खास्त कर्मियों ने प्लांट हेड विशाल बादशाह के नाम मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : टाटा एर्नाकुल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से दक्षिण भारत का सफर हुआ आसान, लेकिन टाइम और स्टॉपेज को लेकर यात्रियों की है ये मांग
क्या है मामला

बता दें कि 4 अक्तूबर, 2017 को टेल्को यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार और अध्यक्ष अमलेश कुमार को एक साथ चार्जशीट- सस्पेंड विद पेंडिंग इंक्वायरी का पत्र सौंपा था, जिसके बाद महामंत्री प्रकाश कुमार को 14 जुलाई, 2018 को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया. जबकि टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे और हर्षवर्धन को 14 दिसंबर, 2019 और कृष्णकांत शुक्ला को फरवरी 2020 में कंपनी ने बर्खास्त कर दिया था. फिलहाल इन नेताओं का मामला श्रम विभाग में लंबित है.

क्या है मांग

– बर्खास्त प्रकाश कुमार, आकाश दुबे, हर्षवर्द्धन सिंह और कृष्णकांत शुक्ला की वापसी हो
– अस्थायी कर्मी कुलवंत सिंह बंटी और नवीन के सीरियल तक बाई सिक्स को स्थायी किया जाये
– फुल टर्म अप्रेंटिस (FTA) किये एससी, एसटी सभी प्रशिक्षुओं को बाइ सिक्स बहाली में मौका दिया जाये
– ऑफिसर की तरह रिटायर सभी कर्मियों को आजीवन मेडिकल सुविधा दी जाये
– लाइन इंचार्ज मजदूर के साथ अभद्र व्यवहार करना बंद करें
– टेल्को वर्कर्स यूनियन का ग्रेड या कोई भी एग्रीमेंट मान्य हो
– कर्मियों के कॉलोनी में सुविधा बढ़ाया जाये
– बाई सिक्स कर्मियों का 240 दिन बाद स्थायीकरण किया जाये
– लंच के दौरान कंपनी गेट खोला जाये, ताकि आस-पास के दुकानदारों को रोजगार मिले
– वीआरएस की जगह नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ स्कीम लाया जाये
– टेल्को वर्कर्स यूनियन को कंपनी मान्यता प्रदान करे
– ठेका मजदूरों को स्थायी कर्मियों की सुविधा बहाल किया जाये
– डिस्पेंसरी की सुविधा गोविंदपुर और बागबेड़ा दोनों जगह शुरू किया जाये
– आइपीटी प्रशिक्षु को जीडीसी में नौकरी में बहाल किया जाये
– समान काम के लिये समान वेतन लागू किया जाये
– कंपनी परिसर पर मौत होने में तत्काल अनुकंपा नियुक्ति की जाये

आवाज उठाने पर मजदूरों को कंपनी प्रबंधन ने किया बर्खास्त : प्रकाश कुमार

इस संबंध में टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि मजदूरों की आवाज उठाने पर कंपनी प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया है. पिछले एक साल से लेबर कोर्ट जमशेदपुर में जज नहीं है. वर्तमान यूनियन को कर्मचारियों के हित से कोई लेना- देना नहीं है. आवाज उठाने पर कर्मियों को साजिश के तहत कंपनी से बर्खास्त कराया जा रहा है. सभी बर्खास्त कर्मचारियों की कंपनी में वापसी जल्द से जल्द की जाये.

Also Read: Tata Motors Union Dispute : टाटा मोटर्स यूनियन के पदाधिकारी भिड़े, मारपीट, उपाध्यक्ष जख्मी, इस वजह से शुरू हुआ विवाद

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें