Loading election data...

झारखंड पंचायत चुनाव: जमशेदपुर में जिप सदस्य की चार सीटों के लिए स्क्रूटनी में कोई नामांकन रद्द नहीं

निर्वाची पदाधिकारी ने कल जिला परिषद सदस्य के लिए चार सीटों की स्क्रूटनी की. इसमें किसी का नामांकन रद्द नहीं हुआ. जबकि पंचायत समिति सदस्य के दो नामांकन रद्द हो गये है

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2022 12:58 PM

निर्वाची पदाधिकारी (एडीएम) नंद किशोर लाल ने शनिवार को जमशेदपुर के जिला परिषद सदस्य के लिए चार सीटों की स्क्रूटनी की. इसमें किसी का नामांकन रद्द नहीं हुआ. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4, 5, 6, 7 के प्रत्याशियों को बुला कर उनके समक्ष स्क्रूटनी की गयी. क्षेत्र संख्या 8,9,10 की स्क्रूटनी सोमवार को होगी.

पंचायत समिति सदस्य के दो नामांकन रद्द :

जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए नामांकन की निर्वाची पदाधिकारी (एसडीओ) संदीप कुमार मीणा ने स्क्रूटनी की. कुल 258 में से पहले दिन शुक्रवार को 124 के नामांकन की स्क्रूटनी हुई, जिनमें दो नामांकन अस्वीकृत हो गये. अन्य की स्क्रूटनी सोमवार को होगी.

बोड़ाम, पटमदा व पोटका के जिप सदस्य के लिए एक भी नाम वापस नहीं

तृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा एवं पोटका में होने वाले चुनाव के जिला परिषद के एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. पहले दिन एक ने नाम वापस लिया था. दूसरे दिन शनिवार को भी नाम वापस लेने की तिथि थी, लेकिन निर्वाची पदाधिकारी सौरभ सिन्हा के पास कोई भी नाम वापस लेने नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version