Jharkhand Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े डॉ अजय कुमार और आनंद बिहारी दुबे के समर्थक
Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सोमवार को कोल्हान दौरे पर थे. जमशेदपुर में उनके सामने ही जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और एआइसीसी सदस्य डॉ अजय कुमार के समर्थक भिड़ गये. उन्होंने खुद मामला शांत कराया.
Jharkhand Politics: जमशेदपुर-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के सामने ही जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और एआइसीसी सदस्य डॉ अजय कुमार के समर्थक भिड़ गये. इस दौरान जूतम पैजार की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस आयोजन के दौरान ही दोनों के समर्थकों आपस में भिड़ गए. खुद प्रदेश अध्यक्ष और आला नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इस दौरान करीब 45 मिनट तक हंगामा होता रहा. बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया. इस मामले को लेकर किसी नेता ने कुछ भी कहने से इनकार किया.
प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष हंगामा
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत का कार्यक्रम माइकल जॉन ऑडिटोरियम में पहले से प्रस्तावित थे. डॉ अजय कुमार के समर्थक हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान आनंद बिहारी दुबे के समर्थक भी थे. जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहुंचे, वैसे ही दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. बाद में दोनों ही नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. मारपीट की स्थिति उत्पन्न होने के बीच में ही प्रदेश अध्यक्ष को खुद मध्यस्थता करना पड़ा. डॉ अजय कुमार और आनंद बिहारी दुबे को भी काफी मशक्कत करना पड़ा, जिसके बाद माहौल शांत हुआ.
यह तो कार्यकर्ताओं का जोश है
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह तो कार्यकर्ताओं का जोश है. कहीं मारपीट की घटना नहीं घटी है. हां नारेबाजी होती है. कार्यकर्ताओं में जोश होता है. इसमें कोई गलती किसी की नहीं है.
हुल्लड़बाजी कांग्रेस की कल्चर नहीं
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि यह कल्चर कांग्रेस का नहीं है. इस तरह हंगामा करना, तख्तियां लेकर बवाल करना यह गलत है. इस तरह की कल्चर पर लगाम लगाया जाना चाहिए.
केशव महतो कमलेश का भव्य स्वागत
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बिष्टुपुर खरकई आदित्यपुर ब्रिज से लेकर कई स्थानों पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला कार्यक्रम था. सबके पहले जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने जमशेदपुर में प्रवेश करते ही जिला के कांग्रेस नेताओं के साथ आगवानी की. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद खुली जीप पर प्रदेश अध्यक्ष को स्वागत रूट पर चलने के लिए नेताओं का काफिला निकला. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान, वोल्टास चौक, डायग्नल मोड़, खादीग्राम, बड़ौदा बैंक, नटराज मोड़ पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ. नटराज मोड़ पर बाजा के साथ मुख्य अतिथि केशव महतो कमलेश प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्ट पूर्व विधायक जेपी पटेल, रमा खलको, अमरेन्द्र सिंह, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू अतिथि का स्वागत हुआ.
सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारें
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में संवाद आपके साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें सबसे पहले जिलाध्यक्ष ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, डॉ अजय कुमार, जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, पूर्व विधायक जेपी पटेल, रमा खलको एवं वरिष्ठ नेताओं का स्वागत एवं सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता चट्टान की तरह मजबूती के साथ कार्य करें. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने अपना बलिदान देकर कांग्रेस पार्टी को सींचा है. देश को अखंड रखने में बलिदान दिया है. अब समय आ गया है कि हम सभी को मिलकर झारखंड में पुनः गठबंधन का सरकार बनाना है. सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें. कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद और उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी ने किया.
मौके पर ये थे उपस्थित
मौके पर पर वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, अशोक चौधरी, अजय सिंह, विजय खां, परविंदर सिंह, संजीव श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, ऊषा सिंह, गोपाल प्रसाद, राज किशोर यादव, ब्रजेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र सिंह यादव, धर्मेन्द्र सोनकर, अमित राय, शफी अहमद खान, रियाजुद्दीन खान, कमलेश कुमार पाण्डेय, जोसाई मार्डी, सतीश तिर्की, रामदरस चौधरी, रामलाल प्रसाद पासवान, अंसार खान, अरुण कुमार सिंह, बुद्धदेव गिरी, अमरजीत नाथ मिश्रा, रणजीत सिंह, चन्द्रभान सिंह, नन्दलाल सिंह, उदय कुमार आदि मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand Politics: केशव महतो कमलेश बोले, झामुमो के साथ गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Also Read: Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव से पहले जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, संजय झा ने दिया ये टास्क