झारखंड के युवाओं से शिवराज सिंह चौहान का वादा- बीजेपी सरकार बनते ही देंगे 2.87 लाख नौकरी

Jharkhand Politics: कोल्हान प्रमंडल के बहरागोड़ा में शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की जनता से बड़ा वादा कर दिया. कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही 2.87 लाख नौकरी देंगे.

By Mithilesh Jha | September 23, 2024 4:42 PM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की जनता से बड़ा वादा कर दिया है. कहा है कि बीजेपी की सरकार बनते ही 2 लाख 87 हजार युवाओं को नौकरी देंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए शिवराज सिंह चौहान ने पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में सोमवार को परिवर्तन सभा में यह वादा किया. उन्होंने परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

शिवराज ने गिनाईं हेमंत सोरेन की वादाखिलाफी और नाकामियां

बहरागोड़ा में भारी बारिश के बीच शिवराज सिंह चौहान कोल्हान प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद हेमंत सोरेन सरकार पर खूब बरसे. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन की वादाखिलाफी और उनकी नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री परीक्षा नहीं करा सकता, वो सरकार क्या चलाएगा. उन्होंने कहा कि मैं चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं. लाखों लोगों भर्तियां कीं हैं. हेमंत सोरेन सरकार को परीक्षा कराने के लिए पूरे राज्य में इंटरनेट बंद करना पड़ता है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Shivraj.mp4

बीजेपी की सरकार बनते ही झारखंड में मिलेगी 2.87 लाख नौकरियां

शिवराज सिंह चौहान ने जोर देकर कहा कि झारखंड में आपलोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाईए. सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2.87 लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 2.87 लाख पद रिक्त हैं. साढ़े 4 साल तक इस सरकार ने कुछ नहीं किया. अब जाने की बारी आई, तो बहाली करने का दिखावा शुरू कर दिया.

4 साल 10 महीने क्या कर रही थी हेमंत सोरेन सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर नौकरी देनी थी, तो 4 साल 10 महीने तक क्या कर रहे थे. जब चुनाव का समय आया, तो आपने युवाओं को नौकरी देने के नाम पर दौड़ाया. 15 नौजवानों की मौत हो गई. 15 नौजवानों की मौत कोई हादसा नहीं है, यह हत्या है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनाइए, सबको नौकरी मिलेगी.

बीजेपी की सरकार में मिट्टी-बेटी-रोटी सब सुरक्षित रहेगी

शिवराज सिंह चौहान जब भाषण दे रहे थे, तभी कुछ महिलाएं मंच पर आईं. उन्होंने बीजेपी नेता को एक-एक कर पोटली दी. सारी पोटलियां लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बहनें पोटली में मिट्टी लेकर आईं हैं. इनका कहना है कि झारखंड की धरती पर मिट्टी सुरक्षित नहीं है, बेटी सुरक्षित नहीं है, रोटी सुरक्षित नहीं है.

पीएम मोदी और जेपी नड्डा की ओर से दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मैं आपको वचन देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वचन देता हूं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आश्वासन देता हूं कि आप झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाइए, यहां की माटी भी सुरक्षित रहेगी, यहां की बेटी भी सुरक्षित रहेगी और यहां की रोटी भी सुरक्षित रहेगी.

Also Read

BJP Parivartan Yatra: जेपी नड्डा आज खूंटी में भरेंगे हुंकार, परिवर्तन यात्रा का करेंगे आगाज

BJP Parivartan Yatra: झारखंड पहुंचे अमित शाह, साहिबगंज से भोगनाडीह तक डटे भाजपा नेता

BJP Parivartan Yatra: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, की ये अपील

BJP Parivartan Yatra: हूल क्रांति की धरती साहिबगंज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे अमित शाह

Jharkhand Trending Video

Exit mobile version