25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व CM चंपाई सोरन ने कहा-इंतजार कीजिए

चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया और इन सारी बातों पर कहा कि इंतजार कीजिए.

Jharkhand Politics : विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति गरमा गयी है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर जमशेदपुर से लेकर पूरे राज्य में शुक्रवार को चर्चा का बाजार गर्म रहा. राजनीतिक गलियारे में चर्चा रही कि ‘झारखंड टाइगर’ चंपाई सोरेन झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि वे जहां हैं, वहीं हैं. अफवाहों को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

PM Narendra Modi से मिलने की चर्चा

चर्चा यहां तक होती रही कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा तय होगा, जिसमें झामुमो के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. इन सारी अटकलों के बीच शुक्रवार शाम चंपाई सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में जल संसाधन विभाग के खरकई लिफ्ट भूमिगत पाइप लाइन सिंचाई योजना का उदघाटन करने पहुंचे. जब उनसे बीजेपी में शामिल होने के बारे में हो रही चर्चा के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा इंतजार कीजिए. संवाददाताओं ने पूछा, चर्चा है कि आप दिल्ली जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं तो आपके समक्ष हूं.

चंपाई फिलहाल हेमंत सोरेन सरकार का हिस्सा

चंपाई सोरेन फिलहाल हेमंत सोरेन सरकार में जल संसाधन विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री हैं. उदघाटन समारोह में मंत्री चंपाई सोरेन ने 25 मिनट का संबोधन दिया. वे अक्सर कार्यक्रमों में संबोधन के दौरान कई बार हेमंत सोरेन का नाम लेते हैं, लेकिन गंजिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया.उल्लेखनीय है कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद कई अवसरों पर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं ने उनकी तारीफ की है. विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी भाजपा नेताओं ने सदन के भीतर उनकी प्रशंसा की थी.

Also Read : Jamshedpur News: पूरे साल किसान कर सकेंगे खेती, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने किया सिंचाई योजना का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें