Puja Special Train: 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, देखें लिस्ट

दिवाली और छठ के दौरान कई ट्रेनों का संचालन होने लगेगा. कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को भी संचालित किया जायेगा. अभी दक्षिण पूर्व रेलवे ने 19 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2023 2:02 PM

Puja Special Train: एनआइ वर्क के नाम पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. दुर्गा पूजा पर कई ट्रेनें रद्द हैं. करीब 30 से अधिक ट्रेनें दक्षिण पूर्व रेलवे में रद्द की गयी है. वहीं दिवाली और छठ के दौरान कई ट्रेनों का संचालन होने लगेगा. कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को भी संचालित किया जायेगा. अभी दक्षिण पूर्व रेलवे ने 19 अक्तूबर से लेकर 30 नवंबर तक पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है. इसके तहत शालीमार, हावड़ा, संतरागाछी, रांची, हटिया के अलावा चक्रधरपुर डिवीजन से ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. वहीं जिस ट्रेन में ज्यादा भीड़ होती है, उसमें अतिरिक्त बोगी जोड़ी जा रही है. फिलहाल टाटा एर्नाकुलम टाटा ट्रेन को पूजा स्पेशल के तौर पर चलाया जायेगा. यह ट्रेन साप्ताहिक है. इससे लोग मंगलवार को टाटानगर से सफर कर सकेंगे.

  • एर्नाकुलम से यह ट्रेन हर सप्ताह शुक्रवार को खुलेगी.

  • हटिया मंगलोर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का भी साप्ताहिक संचालन किया जायेगा.

  • मंगलोर से यह ट्रेन गुरुवार को चलेगी, जबकि हटिया से यह ट्रेन सोमवार को खुलेगी.

  • हटिया पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को खुलेगी. प्रत्येक शुक्रवार को यह ट्रेन पुणे से खुलेगी.

  • संतरागाछी वास्को द गामा पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को संतरागाछी से खुलेगी.

  • प्रत्येक रविवार को वास्को द गामा स्टेशन से यह ट्रेन खुलेगी.

  • हटिया पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हटिया से खुलेगी, जबकि शुक्रवार को यह ट्रेन पुणे से खुलेगी.

  • इसके अलावा टाटा छपरा टाटा स्पेशल ट्रेन, टाटा दानापुर स्पेशल, टाटा से पटना स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जायेगा.

  • चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने बताया कि नयी ट्रेनों के लिए प्रस्ताव गया है, मंजूरी मिलने के बाद यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कदम उठाया जायेगा.

Also Read: Train News: त्योहारों में घर आने के लिए न हों परेशान, इस ट्रेन में जनवरी तक लगेगी अतिरिक्त कोच

Next Article

Exit mobile version