ranji trophy jharkhand win: झारखंड ने तमिलनाडु को 44 रन से हराया
jamshedpur sports news ranji trophy: झारखंड की टीम ने कीनन में खेले गये रणजी ट्रॉफी के एक मैच में तमिलनाडु को 44 रन से हराया.
जमशेदपुर. उत्कर्ष सिंह व मनीषी की शानदार गेंदबाजी की मदद से झारखंड की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी के एक मैच में तमिलनाडु को 44 रन से हराया. झारखंड की यह सीजन में पहली जीत है. वहीं, तमिलनाडु की यह सीजन की पहली हार. हार के बावजूद तमिलनाडु की टीम ने अगले दौर के लिए क्वालिफाइ किया. झारखंड की टीम सात मैचों में दो जीत, चार ड्रॉ व एक हार के साथ कुल 20 अंकों के साथ ग्रुप-डी अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही. वहीं, तमिलनाडु की टीम सात मैचों में 3 जीत, तीन ड्रॉ व 1 हार के साथ कुल 25 अंक अर्जित करते हुए दूसरे स्थान पर रही. मैच के तीसरे दिन तमिलनाडु की जीत की उम्मीदें उस समय खत्म हो गईं जब अजित राम (5) और विजय शंकर (33) दिन की पांचवीं और सातवीं गेंद पर उत्कर्ष सिंह और मनीषी की गेंद पर स्लिप और गली में कैच आउट हो गए. तमिलनाडु दूसरी पारी में 189 रन पर सिमट गयी. तमिलनाडु को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य मिला था. तमिलनाडु की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद मोहम्मद ने सर्वाधिक 35 व विजय शंकर ने 33 रन बनाए. झारखंड के लिए दूसरी पारी में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मनीषी ने चार, उत्कर्ष सिंह और आदित्य सिंह ने दो-दो विकेट लिये. उत्कर्ष ने पहली पारी में छह विकेट (30 रन देकर छह विकेट) और दूसरी पारी में 35 रन की पारी खेली व दो विकेट लिये. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. संक्षिप्त स्कोर : झारखंड पहली पारी 185/10, तमिलनाडु पहली पारी 106/10, झारखंड दूसरी पारी 154/10, तमिलनाडु दूसरी पारी 189/10. झारखंड के तेज गेंदबाजी आशीष ने लिया संन्यास झारखंड के अनुभवी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष कुमार ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया. यह उनका आखिरी प्रथम श्रेणी मैच मैच था. आशीष को उनके साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने भी एक छोटे समारोह में उनका सम्मान किया. आशीष ने अपने दस साल के लंबे फर्स्ट क्लास करियर में कुल 46 मैच खेले और 140 विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है