जमशेदपुर. खब्बू बल्लेबाज कुमार सूरज (104 रन व नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर झारखंड की टीम ने कीनन में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के एक मैच में छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हराया. मैच के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने झारखंड को जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में झारखंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया. झारखंड की ओर से सूरज के अलावा उत्कर्ष ने 32 रन बनाए. कुमार सूरज को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले झारखंड की टीम ने छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी 250 रन पर समेट दी. झारखंड के लिए दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए विकास सिंह ने 4 और उत्कर्ष ने 3 विकेट लिए. जीत के साथ झारखंड की टीम ग्रुप डी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. झारखंड का छह मैचों में 14 अंक है. वहीं छत्तीसगढ़ की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. झारखंड का अगला मुकाबला 30 जनवरी से कीनन स्टेडियम में तमिलनाडु से होगा. संक्षिप्त स्कोर छत्तीसगढ़ पहली पारी 230/10, झारखंड पहली पारी 376/10, छत्तीसगढ़ दूसरी पारी 250/10, झारखंड दूसरी पारी 105/2.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है