झारखंड सीनियर हैंडबॉल टीम घोषित, फिरोज खान बने कोच

52th senior national hanball championship

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:15 PM

जमशेदपुर. बिहार के बेगूसराय में 31 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक 52वीं पुरुष सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच टाटा स्टील खेल विभाग के फिरोज खान को बनाया गया है. खुर्शीद खान टीम के मैनेजर होंगे. मो सरफराज को सहायक सचिव और राहुल गुप्ता को सह प्रबंधक बनाया गया है. टीम में सैयद अजहर हुसैन उर्फ टीपू, मो सरफराज नवाज उर्फ गंगा, अभिषेक कुमार, मो अरहाम अख्तर, मो आसिफ अली, मो शाहरुख अनवर, नदीम कुरैशी, अफनान-उल-हसन, सैफुद्दीन (गोलकीपर), शहनवाज अंसारी (गोलकीपर), दीपक, गुरजिंद्र सिंह, पुनीत सिंह, साहिल कुमार, रामपाल (गोलकीपर), राहुल, कर्मवीर, विकास शामिल है.

Next Article

Exit mobile version